Bhumipujan: गुप्तवाड़ा में होगा विश्रामालय का निर्माण, समिति ने किया भूमिपूजन
महाशिवरात्रि पर जयस के बैनर तले होगा विशाल भंडारा
बैतूल। भैंसदेही विकासखंड के गुप्तवाड़ा काला बाबा के दर्शनीय स्थल पर जल्द ही विश्रामालय का निर्माण होगा। विश्रामालय निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। महाशिवरात्रि पर्व पर यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया जाना है। सरपंच चिचोलाढाना पिंटू भुसमुकर ने बताया भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर विस्तृत रूपरेखा बनाई गई है।
जयस प्रदेश संयोजक जामवंत सिंह कुमरे ने बताया गुप्तवाड़ा में बाबा की पूजा-अर्चना के लिए जिले सहित आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। बारिश के समय इन श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं रात्रि के समय इन श्रद्धालुओं को विश्राम के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। श्रद्धालुओं को हो रही परेशानियों को देखते हुए जयस व कोरकू कल्याण समिति ने भवन निर्माण करवाए जाने का निर्णय लिया। गुप्तवाड़ा में फाटक वाले भूरा बाबा के समीप भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।
Chamatkar : पांच माह तक जलमग्न रहा भोलेनाथ का गर्भगृह, शिवरात्रि पर भक्त कर पाएंगे दर्शन … यह पढ़े
सोनू पांसे ने बताया महाशिवरात्रि हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। 18 फरवरी महाशिवरात्रि पर गुप्तवाड़ा काला बाबा के दर्शनीय स्थल पर जयस व कोरकू कल्याण समिति के माध्यम से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष भी जयस द्वारा महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं के लिए पेय जल की व्यवस्था की गई थी। भूमि पूजन के दौरान पिंटू भुसुमकर सरपंच चिचोलाढाना, डॉ.महेश भुसमुकर, सोनू पांसे उपाध्यक्ष कोरकू कल्यान समिति, सोनू धुर्वे जयस नगर अध्यक्ष, शिवशंकर कासदेकर, गुलाब जावरकर, मानू पांसे, भुमका, समाजसेवक मौजूद रहे।