Betul News : बैतूल के एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों ने एक हाथ में उम्मीद और एक हाथ मे आक्रोश की केंडल रख निकाला मार्च

Betul News: Betul's NHM health workers took out a march keeping a candle of hope in one hand and anger in the other.

बैतूल। सोमवार की रात एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शहर में कैंडल मार्च निकाला। शहर के मुख्य मार्ग से दोनों हाथों में मोमबत्तियां रखकर स्वास्थ्य कर्मचारी कारगिल चौक पहुंचे। कारगिल चौक स्तम्भ पर उन्होंने मोमबत्तियां लगाई। एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ओडिसा रेल हादसे में दुर्भाग्यपूर्ण रूप से दिवंगतो के लिए मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धाजंलि दी।

एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारियों की ओर से मनोज चढोकार, एकनाथ ठाकुर, अजय नागले, राजेन्द्र टांडेकर, पंकज डोंगरे, योगेंद्र दवन्डे, दुर्गेश, बल्लू सोनी, रवि निरापुरे, तापीदास, सुनील पवार, सुमित राठौर, गजराज रघुवंशी ने बताया हमारी 42 दिन की हड़ताल के फलस्वरूप 5 जून 2018 को शिवराज सरकार ने कैबिनेट में संविदा नीति निर्धारित की थी जिसका 5 जून 2023 तक भी लाभ नही मिल पाया है, इसलिए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा एक हाथ मे उम्मीद की मोमबत्ती और एक हाथ मे आक्रोश की मोमबत्ती रखकर शासन का ध्यानाकर्षण करवाने का प्रयास किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button