registration : कर्मकार कल्याण मंडल ने श्रमिकों से किया पंजीयन कराने का आग्रह

Workers Welfare Board urged the workers to register


बैतूल। अब श्रमिकों के बच्चे भी अध्ययन के लिए विदेश जा सकेंगे कर्मकार कल्याण मंडल ने बच्चों की शिक्षा के लिए यह योजना बनाई है। इस योजना के माध्यम से श्रमिकों के बच्चों का भी विदेश में पढ़ाई करने का सपना पूरा हो सकेगा। भारतीय मजदूर संघ व भवन सनिर्माण के जिलाध्यक्ष पंजाबराव गायकवाड ने भवन निर्माण अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में भवन से संबंधित कार्य करने वाले प्रत्येक पात्र श्रमिक से आग्रह किया है कि पंजीयन अवश्य कराएं। उन्होंने भवन का कार्य करने वाले श्रमिकों से मुलाकात कर मंडल द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। श्री गायकवाड ने बताया कि मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कार्यकारी मंडल 2003 से गठित है।

मंडल द्वारा विगत 19 वर्षों से असंगठित क्षेत्र के निर्माण श्रमिक की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मंडल की हितग्राही मूलक योजनाओं के माध्यम से निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवारजनों के लिए जन्म से लेकर मृत्यु तक हर कदम पर सहायता प्रदान की जाती है। मंडल द्वारा निर्माण श्रमिकों के बच्चों की उत्कृष्ट शिक्षा के लिए जहां एक ओर छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है, वहीं दूसरी ओर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पर भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। निर्माण श्रमिकों के बच्चों को विदेश में निशुल्क उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भी योजना है।

इसके अलावा प्रत्येक निर्माण श्रमिक के परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख के निशुल्क इलाज की पात्रता है। मंडल द्वारा निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का भोपाल में आईटीआई स्थापित किया गया है। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण लाभ है, भवन निर्माण अन्य संनिर्माण के पंजाबराव गायकवाड, रूपलाल गोहे, मीरचंद साहू, राजू बारस्कर, राजेंद्र कनेरे, गुनीराम पवार ने जिले के समस्त पात्र श्रमिकों से पंजीयन कराने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button