Gold Prices Rising: शेयर बाजारों में अस्थिरता से सोने के दामों में उछाल
Gold Prices Rising: Gold prices rise due to volatility in stock markets
Gold Price Today: बैतूल। कच्चा तेल और वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता से निवेशकों का रुझान फिर से सोने की और तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को सोने के भाव में 1400 रुपये की तेजी दर्ज की गई और यह 60,100 रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। पिछले एक सप्ताह के दौरान सोने के भाव में 10 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।
पिछले सप्ताह की शुरुआत में सोने का भाव दिल्ली के सराफा बाजार में 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था।विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक हालात को देखते हुए सोने के भाव में अभी तेजी का रुख जारी रह सकता है। विदेशी बाजार में भी सोना व चांदी तेजी के साथ क्रमशः 2,005 डालर और 22.55 औंस प्रति डालर पर कारोबार करते दिखे।
कीमती धातुएं पहली पसंद बनीं:
बैंकिंग संकट गहराने से सोने में निवेशकों की भरपूर खरीदारी चल रही है। शेयर बाजारों में अस्थिरता के कारण बुलियन मार्केट की तरफ छोटे- बड़े निवेशकों की रुचि बढ़ गई है, जिससे वो वायदा मार्केट में अपने सौदों का आकार बढ़ाने में लग गए है। दरअसल, बैंकिंग संकट गहराने से दुनियाभर के शेयर बाजार में कोहराम मचा है और सुरक्षित निवेश का लाभ उठाने के लिए कीमती धातुएं पहली पसंद बनी है। मल्डी कमोडिटी इंडेक्स (एमसीएक्स) और अंतरराष्ट्रीय कामेक्स वायदा में निवेशकों और सटोरियों की सक्रियता बढ़ने के कारण वायदा में जोरादर तेजी रही। सोमवार को कामेक्स पर सोना 23 डालर बढ़कर 2009 डालर प्रति औंस और चांदी 14 सेंट बढ़कर 22.71 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई।
इससे भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी रही। इंदौर में सोना केडबरी 475 रुपये उछलकर 58900 रुपये कच्ची प्रति दस ग्राम और चांदी 400 रुपये बढ़कर 67900 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई। बाजार में ऊंचे दामों पर उपभोक्ता ग्राहकी आभूषणों में कुछ कमजोर देखने को मिल रही है। कामेक्स सोना बढ़कर ऊपर में 2009 नीचे में 1968 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.71 नीचे में 22.22 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
इंदौर में सोने के दाम:
इंदौर के बंद भाव सोना केडबरी रवा नकद में 58900 सोना (आरटीजीएस) 61650 सोना (91.60 कैरेट) 56470 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार सोना 58425 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 67900 चांदी 68000 चांदी चौरसा (आरटीजीएस ) 70400 रुपये प्रति किलो बोली गई।
उज्जैन में सोने के दाम:
58800, सोना रवा 58700, चांदी पाट 68000, चांदी टंच 67900, सिक्का 800 रुपये प्रति नग ।
रतलाम में सोने के दाम:
चांदी चौरसा 70000, टंच 70100, सोना स्टैंडर्ड 61000, रवा 60950 रुपये। (आरटीजीएस भाव ) ।
एक माह में 8 प्रतिशत की तेजी:
ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन कोलिन शाह का मानना है कि पिछले एक माह में सोने के भाव में सात से आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखी है। वैश्विक स्तर पर फिलहाल स्थिति साफ होने में अभी समय लगेगा। घरेलू स्तर पर सोने का भाव 61,000-62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रह सकता है। जानकारों के मुताबिक वैश्विक सुस्ती से कच्चे तेल में भी नरमी का रुख जारी रह सकता है। शेयर बाजार में भी निवेशकों को फिलहाल मुनाफा नहीं दिख रहा है।