Betul Bus Accident :कोयले से भरे ट्रक से यात्री बस की टक्कर, 10 घायल
Betul Bus Accident: Passenger bus collided with coal truck, 10 injured

Betul Bus Accident: बैतूल। जिले के बैतूल –परासिया स्टेट हाइवे 43 पर कोयले से भरे ट्रक और यात्री बस की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस चालक, कंडक्टर सहित 10 लोग घायल हो गए। बस का चालक क्षतिग्रस्त हिस्से में फंस गया था जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल –परासिया स्टेट हाइवे पर सारणी के करीब गुणवंत बाबा मंदिर के सामने रविवार शाम करीब सात बजे भोपाल से सारणी की ओर जा रही बस क्रमांक एमपी 04पीए 0785 का चालक स्टेट हाइवे पर खड़े कोयले से भरे ट्रक क्रमांक एमएच 31 एफसी 2505 को देख नही पाया और बस सीधे तेज रफ्तार से ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई।
ट्रक वेकोलि से कोयला लेकर सारणी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के कोल हैंडलिंग प्लांट जा रहा था। ट्रक का पहिया पंचर हो जाने के कारण चालक ने उसे खड़ा कर दिया था। उसी ट्रक से बस की टक्कर हो गई। बस चालक, कंडक्टर और सामने बैठे एक यात्री को गंभीर चोट आने पर घोड़ाडोंगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजा गया।
जिन यात्रियों को मामूली चोट आई थी उनका मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के चिकित्सालय में उपचार किया गया। स्टेट हाइवे पर सुरक्षा के इंतजाम नही होने से अक्सर हादसे होते रहते हैं।




