Wild attack : बकरी चराने गए वृद्ध किसान को जंगली सुअरों ने घेरा, जान बचाने के लिए लगाई दौड़
गंभीर हालत में जिला अस्पताल में किया गया भर्ती
Betul News: बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में जंगल से निकलकर खेतों में अपना घर बना रहे जंगली सुअरों के कारण किसानों की जान पर संकट आ गया है।हर दिन कहीं न कहीं जंगली सुअर किसानों को अपने हमले का शिकार बना रहे हैं। शनिवार को तो एक 65 वर्षीय बुजुर्ग किसान को जंगली सुअरों ने घेर लिया। जैसे-तैसे उनके हमले से अपनी जान बचाकर किसान ने दौड़ लगाई लेकिन खेत में ही गिरकर बेहोश हो गया। उसे गंभीर हालत में परिवार के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जिले के सांईखेड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सोपई में शनिवार को बकरी चराने गए बुजुर्ग पर जंगली सूअर के झुंड ने हमला करने के लिए दौड़ लगा दी। बुजुर्ग उनके हमने से बचने के लिए भागने लगा और इसी दौरान खेत के पास गिर गया। गिरने से उसे चोट आई और बेहोश हो गया। स्वजनों ने खेत में उसे घायल अवस्था में बेहोश पाया तो उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सोपई निवासी 65 वर्षीय वामनराव साकरे सुबह 11 बजे खेत में बकरी चराने के लिए गए थे। इसी दौरान वहां पर जंगली सुअर का झुंड आ गया और उस पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ा।
बुजुर्ग वामनराव उनके हमले से बचने के लिए भागा लेकिन कुछ दूर पर गिर गया। सिर और पेट के पास चोट आने से वह बेहोश हो गया। परिजन जब उसे तलाशते हुए आए तो वहां बेहोश अवस्था में पड़ा पाया। तत्काल ही घायल अवस्था में बाइक से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया जहां चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा है।