Wheat Support Price : 31 मार्च तक स्थगित हुई समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी
Wheat procurement on support price postponed till March 31
MP NEWS Today -Wheat procurement on support price -बैतूल। मध्य प्रदेश में सरकार ने 25 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का कार्य प्रारंभ करने की घोषणा की थी लेकिन आज इसे स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया गया है। सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का कार्य 31 मार्च तक स्थगित कर दिया है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अपर सचिव आशीष कुमार ने जारी आदेश में कहा है कि प्रदेश के अधिकांश जिलो में विगत सप्ताह गेहूं की खड़ी फसल पर असामयिक वर्षा के कारण गेहूं में नमी की मात्रा बढ़ गई है। इस कारण इन्दौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर नमीयुक्त अमानक गेहूं विक्रय हेतु पहुंच रहा है। जिसके फलस्वरूप उपार्जन केन्द्रों पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं की खरीदी संभव नहीं हो पा रही है।
किसानों को अपनी गेहूं को सुखाकर निर्धारित नमी मात्रा अनुसार गेहूं विक्रय करने का अवसर प्रदान करने की दृष्टि से इन संभागों में 28 मार्च से 31 मार्च तक गेहूं उपार्जन कार्य स्थागित किया जाता है। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों द्वारा उक्त अवधि में गेहूं विक्रय हेतु किए गए स्लॉट बुकिंग को निरस्त किया गया है। अब किसानों को सुविधा अनुसार पुन: स्लाट की बुकिंग करना होगा।
मंडी में 1800 रुपये बिका गेहूं:
समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रारंभ होने के पहले ही स्थगित कर देने से किसानों को अब मंडी में ही उपज बेचना पड़ेगा। मंडी में गेहूं की आवक बढ़ने से दामों में लगातार गिरावट आने लगी है। सोमवार को कृषि उपज मंडी में गेहूं का न्यूनतम दाम 1800 रुपये प्रति क्विंटल रहा। मंडी में सोयाबीन की आवक 2140 बोरा की हुई। इसके दाम 4800 रुपये न्यूनतम से लेकर अधिकतम 5160 रुपये रहे। चना की आवक 150 बोरा की हुई। इसके दाम 4391 से लेकर 4895 रुपये प्रति क्विंटल रहे। मक्का की आवक 6689 बोरा की हुई और इसकी नीलामी 1975 रुपये से लेकर 2139 रुपये प्रति क्विंटल के बीच हुई। गेहूं की आवक 15892 बोरा की हुई। इसके दाम न्यूनतम 1800 रुपये से लेकर अधिकतम 2340 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहे। दाम कम होने से किसान परेशान हो रहे हैं।