भतीजे को दसवीं की परीक्षा दिलाने ले जाते वक्त हादसा, चाचा की मौत
Uncle died in accident while taking nephew for class 10th exam

बैतूल। मुलताई थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। भतीजे को कक्षा दसवीं की परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से ले जाते वक्त चाचा को ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई जबकि परीक्षा देने जा रहा भतीजा घायल हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह ग्राम हेटी निवासी मलखान साहू 22 साल अपने भतीजे हरीश साहू को कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा देने के लिए बाइक पर सवार कर मुलताई के स्कूल में आ रहे थे। सुबह 8:45 के करीब पुराने हाईवे पर महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम के सामने बाइक के आगे जा रहे ऑटो से टक्कर हो गई। इससे और मलखान और हरीश बाइक समेत सड़क पर गिर गए। इसी दौरान मार्ग से जा रहे ट्रक का पहिया मलखान के सिर को रौंदते हुए निकल गया। जिसके चलते मलखान की मौके पर मौत हो गई ।वही हरीश को हल्की चोट आई। दुर्घटना की सूचना पर डायल 100 वाहन मौके पर पहुंचा और निजी एंबुलेंस से मलखान के शव को सरकारी अस्पताल लाया गया।