Sadak hadsa:- ससुन्द्रा चेकपोस्ट के पास पलटा ट्रक: एक की मौत, तीन घायल
Sadak hadsa:- ससुन्द्रा चेकपोस्ट के पास पलटा ट्रक: एक की मौत, तीन घायल
बैतूल। बीती रात मुलताई बैतूल नेशनल हाईवे-47 स्थित ससुन्द्रा चेक पोस्ट के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल है। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से मुलताई के अस्पताल पहुंचाया गया। घटना साईंखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बताई जा रही है, वहीं इस सड़क दुर्घटना में वाहन चालक सुरक्षित है।
जानकारी के मुताबिक ट्रक में कुर्सियां भरी हुई थी और चेक पोस्ट से बचने ट्रक चालक कच्चे रास्ते से मुलताई की आने लगा। मुलताई की ओर आते समय अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में विक्रम सिंह पुत्र कमल ठाकुर (55 ), राजीव गांधी वार्ड निवासी लाहनु प्यारेलाल दौड़के एवं भगत सिंह वार्ड निवासी जीवन रामा बारंगे ( 45 ) तीनों निवासी मुलताई गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें 108 पर तैनात ईएमटी कमलेश मगरदे एवं पायलट दीपक पाल ने मुलताई अस्पताल पहुंचाया। बेलदार मोहल्ला निवासी मुन्ना की मौत हो गई। उसे मुलताई डायल हंड्रेड पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष मर्सकोले एवं पायलट पंकज डहारे ने मुलताई अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।