women empowerment : कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकली मुस्कान 12 को पहुंचेगी बैतूल

रघुवंशी समाज बैतूल द्वारा इटारसी रोड पर किया जाएगा भव्य स्वागत


बैतूल। कश्मीर से कन्याकुमारी तक साईकल यात्रा पर निकलीं अशोकनगर की मुस्कान रघुवंशी 12 फरवरी को बैतूल पहुंचेगी। इस दौरान सामाजिक संगठनों द्वारा उनका इटारसी रोड पर भव्य स्वागत किया जाएगा। मुस्कान 1 फरवरी से जम्मू से साइकिल द्वारा यात्रा करते हुए कन्याकुमारी जा रही हैं। करीब 1300 किलोमीटर की यात्रा उनकी पूरी हो चुकी है।

12 फरवरी को इटारसी से बैतूल शहर आगमन पर रघुवंशी समाज नगर इकाई द्वारा स्वागत किया जाएगा। अशोकनगर में स्नातक तक पढ़ाई कर चुकीं मुस्कान दो साल पहले लॉकडाउन के समय नर्मदा परिक्रमा भी साइकिल से कर चुकी हैं। सभी लड़कियों के सपने पूरे हों इस थीम को लेकर इस बार वे साइकिल यात्रा पर निकली हैं। रोजाना 150 किमी साइकिल चलाती हैं। वे साइकिलिंग की नेशनल प्लेयर और फीमेल एसआर भी हैं।

Proud Of Betul: बैतूल के कबाड़ से जुगाड़ को मिली राष्ट्रीय पहचान,केंद्रीय मंत्रालय ने किया ट्वीट….  यह पढ़े

रघुवंशी समाज नगर इकाई के अध्यक्ष विजय सिंह रघुवंशी (एस.आई) ने बताया कि 2 से 4 बजे के बीच मुस्कान रघुवंशी बैतूल पहुंचेगी। इस दौरान इटारसी रोड सोयाबीन फैक्ट्री के सामने मुन्नासिंह रघुवंशी ग्राम प्रमुख के निवास स्थान के पास स्थित दुर्गा मंदिर पर मुस्कान रघुवंशी का रघुवंशी समाज नगर इकाई द्वारा स्वागत किया जाएगा।

रघुवंशी समाज उपाध्यक्ष नारायण सिंह नगदे शिक्षक ने बताया कश्मीर से कन्याकुमारी तक मुस्कान द्वारा निकाली गई साईकिल यात्रा का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। नगर इकाई ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रघुवंशी समाज की गौरव मुस्कान रघुवंशी का भव्य स्वागत करने का आग्रह किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button