VHP NEWS: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विहिंप ने खोला निशुल्क सिलाई सेंटर

विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग द्वारा शाहपुर प्रखंड के ग्राम भौरा में कार्यालय का किया शुभारंभ


बैतूल। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बड़ी पहल की है। शाहपुर प्रखंड के ग्राम भौरा में विश्व हिंदू परिषद द्वारा निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सह कार्यालय का शुभारंभ किया गया है। जहां महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण मुफ्त में दिया जाएगा। सिलाई प्रशिक्षण केंद्र सह कार्यालय का शुभारंभ विहिप प्रांत संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में किया गया है।
शाहपुर प्रखंड मंत्री शुभम चौरे ने बताया कि विहिप द्वारा जिले में पहला स्थाई सेवा कार्य प्रारंभ किया गया, कार्यालय एवं निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर प्रांत कार्याध्यक्ष केएल शर्मा, प्रांत सेवा प्रमुख गोपाल राठी, प्रांत मंत्री गोपाल सोनी, प्रांत गोरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे, विभाग सेवा प्रमुख उदय जोशी, जिला मंत्री राजेश प्रजापति, जिला धर्म प्रसार संयोजक श्याम राठौर, जिला सह मंत्री राजू ठाकुर, जिला बजरंग दल संयोजक दुर्गेश भारती, जिला समिति बैतूल एवं शाहपुर प्रखंड के अनेकों दायित्ववान कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति उपस्थित रहीं। उल्लेखनीय है कि शुभम फर्नीचर मार्ट राजू चौरे के परिसर में कार्यालय एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया गया है।
प्रशिक्षकों का किया सम्मान

प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षक के रूप में श्रीमती मंजू चौरे का सम्मान करते हुए प्रांत संगठन मंत्री ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन को ध्यान में रखते हुए सेवा कार्य विभाग के माध्यम से वनवासी क्षेत्र में एकल विद्यालय, स्वास्थ्य के क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण तथा रोजगार को ध्यान में रखते हुए तकनीकी प्रशिक्षण मातृशक्ति बहनों के लिए सिलाई प्रशिक्षण जैसे सेवा कार्य चलाए जा रहे हैं। प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष ने अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं अपना स्वयं का रोजगार प्रारंभ करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा जिले में सभी प्रखंडों मे निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्रो का शुभारंभ किया जाएगा।

एकल विद्यालय संचालित कर गरीब बच्चों को दी जा रही शिक्षा


प्रांत सेवा प्रमुख ने बताया विश्व हिंदू परिषद द्वारा वनवासी क्षेत्र में लगभग एक लाख एकल विद्यालय संचालित कर गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा दी जा रही हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रांत गौ रक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन जिला मंत्री राजेश प्रजापति द्वारा किया गया। निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ करने में जिला धर्म प्रसार संयोजक श्याम राठौर, जिला सह प्रचार, प्रसार प्रमुख विकास चौरे, प्रखंड मंत्री शुभम चौरे, संयोजक पवन यादव, गौ रक्षा प्रमुख विशाल राठौर की अग्रणी भूमिका रही। इस अवसर पर जिला महाविद्यालय प्रमुख गौरव राने, नगर मंत्री प्रकाश गार्वे ग्रामीण प्रखंड साप्ताहिक मिलन प्रमुख आहाके सहित कार्यकर्ता, ग्रामीण तथा छात्राएं एवं मातृ शक्ति उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button