Be cautious if you want to avoid cyber fraud: साइबर ठगी से बचना है तो रहें सतर्क

बैतूल पुलिस ने इंजीनियरिंग छात्रों को किया जागरूक  

बैतूल। श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें बैतूल पुलिस की साइबर सेल प्रभारी अश्विनी चौधरी ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय समझाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा न करने की सलाह दी और साइबर अपराध होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने को कहा।

इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रदीपन संस्थान बैतूल से दीपमाला खातरकर और रवि साकर चावरे ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. पी. जे. शाह, एन.एस.एस. प्रभारी प्रो. नीलेश मिश्रा, प्रो. कपिल पडलक, प्रो. भरत झारिया, प्रो. अंकित खासदेव, प्रो. हंसराज धाड़से और प्रो. मीणा सुने सहित अन्य स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे। बैतूल पुलिस की इस पहल के जरिए विद्यार्थियों को साइबर ठगी के बढ़ते मामलों से अवगत कराते हुए सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के लिए जागरूक किया गया। इस अभियान के माध्यम से पुलिस ने डिजिटल दुनिया में सतर्क रहने का संदेश दिया और साइबर अपराधियों के जाल से बचने के लिए सजग रहने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button