Betul news: कांग्रेस ने जो ढांचा खड़ा किया, उसे ध्वस्त कर रही है बीजेपी: निलय डागा
बैतूल की सभी प्रमुख समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बैतूल। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर पूर्व विधायक निलय डागा ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 70 साल में कांग्रेस ने जो मजबूत ढांचा जिला अस्पताल, सीएचसी सेंटर, और पीएचसी सेंटर के रूप में खड़ा किया था, उसे बीजेपी सरकार पीपीपी मोड लाकर बर्बाद करने की कोशिश कर रही है।
पूर्व विधायक ने कहा कि आचार संहिता लगने से पहले बीजेपी ने बैतूल में मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी, लेकिन 25 एकड़ जमीन तक ढूंढने में असफल रही। वहीं, कांग्रेस के समय बनाए गए स्वास्थ्य ढांचे को अब बेचने की तैयारी की जा रही है।
डागा ने जिला चिकित्सालय की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण सोनोग्राफी नहीं हो पा रही है, जिससे मरीजों को बाहर जाकर दुगुनी कीमत चुकानी पड़ रही है। प्रेग्नेंट महिला वार्ड का आईसीयू भी बंद कर दिया गया है, जिसके चलते छोटी-छोटी बीमारियों के लिए भी मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के लिए एनेस्थीसिया के डॉक्टर की कमी के चलते ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं और मध्य प्रदेश शासन के आदेश से जिला अस्पताल में ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं। टीएमटी की नई मशीन कबाड़ में पड़ी हुई है, और मेडिकल में आईसीयू ऑपरेटर व सपोर्ट स्टाफ की कमी के कारण आईसीयू को बंद कर दिया गया है।
डागा ने कहा कि गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर की आवश्यकता होती है, लेकिन वेंटिलेटर भी बंद पड़े हैं। मरीजों को प्राइवेट अस्पताल जाने की सलाह दी जा रही है और क्रिटिकल मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है। जिले के 10 ब्लॉकों में 10 सीएचसी सेंटर और कई पीएचसी सेंटर होने के बावजूद प्रसूता महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है, जहां एक ही बेड पर दो महिलाओं को रखा जा रहा है।
डागा ने सवाल उठाया कि क्या इस तरह से महिला सशक्तिकरण संभव है? उन्होंने बीजेपी सरकार से सवाल किया कि कांग्रेस द्वारा बनाए गए स्वास्थ्य ढांचे को नष्ट कर देना क्या सही है, और क्या ये आम जनता के हित में है?
ऐसे अनेक मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार 4 सितंबर को लल्ली चौक पर प्रदर्शन करने के बाद महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा है। हेमन्त वागद्रे अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल, निलय विनोद डागा पूर्व विधायक बैतूल, डॉ. पी.आर. बोडखे पूर्व विधायक मुलताई, धरमूसिंह सिरसाम पूर्व विधायक भैसदेही, मोनू बडोनिया अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस शहर बैतूल, प्रशांत राजपूत कार्यवाहक अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस शहर बैतूल,पुष्पा पेंद्राम अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने खस्ताहाल सड़कों, किसानों की आर्थिक परेशानियों, बिजली बिलों में बेहिसाब वृद्धि, महिलाओं और बालिकाओं के साथ दुराचार, एस.सी., एस.टी. व अल्पसंख्यक वर्गों पर अत्याचार, जिला चिकित्सालय की दुर्दशा, और पी.पी. मोड पर मेडिकल कॉलेज के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है। ज्ञापन में कहा गया है कि बैतूल शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। नगर पालिका की लापरवाही के कारण सड़कों में गड्ढे बन चुके हैं, जो नागरिकों के लिए गंभीर समस्या उत्पन्न कर रहे हैं। छः महीने पहले बनी सड़कों का पुनर्निर्माण और जांच अत्यंत आवश्यक है।
सड़कों की खस्ताहाली, किसानों की आर्थिक तंगी और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर कांग्रेस का हल्ला बोल
कांग्रेस ने किसानों की आर्थिक स्थिति पर भी गंभीर चिंता जताई है। वर्तमान में सोयाबीन के दाम 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक गिर गए हैं, जबकि 2020-21 में यह दाम 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल था। किसानों के बिजली बिल भी बेतहाशा बढ़ गए हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है।
महिलाओं और बालिकाओं के साथ हो रहे दुराचार, एस.सी., एस.टी. और अल्पसंख्यक वर्गों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर भी कांग्रेस ने चिंता जताई है। इसके अलावा, जिला चिकित्सालय की दुर्दशा की ओर इशारा करते हुए कहा गया कि वहां डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी है और गर्भवती महिलाओं को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।
पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज के संचालन के निर्णय को लेकर भी कांग्रेस ने विरोध जताया है। उनका कहना है कि यह निर्णय गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रभावित करेगा और निजी कंपनियों द्वारा मनमाना संचालन किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में हेमन्त वागद्रे अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल, निलय विनोद डागा पूर्व विधायक बैतूल, डॉ. पी.आर. बोडखे पूर्व विधायक मुलताई, धरमूसिंह सिरसाम पूर्व विधायक भैसदेही, मोनू बडोनिया अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस शहर बैतूल, प्रशांत राजपूत कार्यवाहक अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस शहर बैतूल,पुष्पा पेंद्राम अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, लवलेश राठौर जिला उपाध्यक्ष, यतिन्द्र सोनी (किसान कांग्रेस), राजकुमार दिवान (नेता प्रतिपक्ष), अजय नावंगे (पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष), हर्षवर्धन धोटे (कांग्रेस नेता), सुभाष राठौर पूर्व सरपंच खेडी, भाऊराव धोटे पूर्व जिला सदस्य, समीर खान प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी, मोनू वाघ प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी, नंदनी तिवारी प्रेरणा शर्मा, प्रीतेश गंगारे सुनील जेधे, मनोहर राजेश कदंबे, रूपसिंह ठाकुर, भोला मुकेश यादव रेवाराम रावत, खुशीराम लिल्होरे, राहुल परते, संतोष मालवीय धनराज धोटे, शेख अकील, सुभाष पवार, रमेश महाले, बद्री महाजन, श्रीराम पवार, अनीश सिंह, बद्री प्रसाद सिराज खान, राजकुमार दीवान, उमाशंकर संतोष दीवान मनीष चक्रवान, शुभम दीवान, अजय ठाकुर, पप्पू यादव, गुलाब धोटे, राजेश बारस्कर, उमेश धोटे, अनूप जायसवाल, धन्नू उइके, अनीश शेखर, मुकेश यादव, संतोष मोरे, देवेंद्र भाऊराव, भोला गोरस्कर, बलिराम, सुनील धुर्वे, मुकेश मालवी, रमेश गायकवाड़, गजानंद वामनकर, प्रदीप सहित सैकड़ों कांग्रेस जन शामिल हैं। कांग्रेस ने राष्ट्रपति से उपरोक्त सभी मुद्दों पर उचित कार्यवाही करने और राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश देने की अपील की है।