फुटबॉल लीग के सेमीफाइनल में सोबू के गोल से द नवाबीस ने फाइनल में बनाई जगह
बैतूल। फुटबॉल कोच स्व.जितेंद्र सेन की स्मृति में आयोजित डीसीसी फुटबॉल लीग के छठवें दिन बुधवार 21 मई को सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। यह संघर्षपूर्ण मुकाबला मैजिक स्ट्राइकर और द नवाबीस के बीच पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया, जिसमें दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमें एक-दूसरे पर लगातार आक्रमण करती रहीं, लेकिन पहले हॉफ तक दोनों तरफ से कोई गोल नहीं हो पाया। दूसरे हॉफ में खेल और भी रोमांचक हो गया। द नवाबीस के स्ट्राइकर सोबू ने 33वें मिनट में शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। यह गोल निर्णायक साबित हुआ और इसी के साथ द नवाबीस ने फाइनल में प्रवेश कर लिया।
सोबू को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के दौरान दर्शकों में उत्साह देखने को मिला। मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में धीरज हिरानी, खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी पूजा कुरील और कई वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबला 23 मई को शाम 5 बजे पुलिस ग्राउंड में फ्लाइंग स्टार्स और द नवाबीस के बीच खेला जाएगा।