Action: नगर पालिका ने अस्पताल के सामने से हटाया अतिक्रमण
बैतूल। नगर पालिका द्वारा बुधवार को जिला अस्पताल के सामने से अवैध कब्जे हटाने की कारवाई की। इस दौरान फुटपाथ पर पक्की गुमठी बनाकर दुकान का संचालन करने वालों ने स्वयं ही दुकान हटाई। कुछ दुकानों को जेसीबी की मदद से हटाकर जब्त किया गया है।
नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक ब्रज गोपाल परते ने बताया कि तीन दिन से अवैध कब्जा करने वालों को चेतावनी दी जा रही थी कि वे अपने अवैध कब्जे हटा लें। जब किसी के द्वारा अवैध कब्जे नही हटाए गए तो आज कारवाई शुरू की गई। जेसीबी के पहुंचने पर कई अवैध कब्जा करने वालों ने स्वयं ही दुकानें हटाने का कार्य शुरू कर दिया। फुटपाथ पर भी गुमठियां रखकर अवैध कब्जा कर लिया गया था। इन्हे भी हटाने की कारवाई की जा रही है। मुल्ला पेट्रोल पंप से कारगिल चौक के मध्य की सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना है। नगर पालिका के अमले ने कारगिल चौक पर लगी फलों की दुकानों को सड़क से पीछे कराया और दो दुकानदारों पर 500 रुपए का जुर्माना भी किया गया।