पूर्व विधायक स्व. सज्जन सिंह उइके की स्मृति में जल सेवा प्रारंभ
बजरवाड़ा चौक पर विधायक गंगा उइके ने जल सेवा का किया शुभारंभ
बैतूल। घोड़ाडोंगरी के ग्राम बजरवाड़ा चौक पर प्यासे कंठों को राहत देने के उद्देश्य से जल सेवा की शुरुआत की गई। यह जल सेवा पूर्व विधायक स्व. सज्जन सिंह उइके की स्मृति में प्रारंभ की गई, जिसका शुभारंभ वर्तमान विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक गंगा उइके ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सेवा पुण्य का कार्य है, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
इस जल सेवा के संचालन में पाढर युवा मोर्चा के महामंत्री प्रतीक रघुवंशी का विशेष सहयोग रहा, जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नंदन यादव, जिला मंत्री आदर्श मालवीय, युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष शुक्ला, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल के सुनील राय, सरपंच सोनू उइके, भीमराव बामने, सोनू यादव, नारायण यादव, राधेश्याम यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। जल सेवा की इस पहल से क्षेत्र के लोगों को गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या से राहत मिलेगी।