Teach the tricks of the trade to the artisans in the workshop: छह दिवसीय एंटरप्रेन्योरशिप वर्कशॉप में कारीगरों को सिखाए व्यापार के गुर

ग्रामीण हस्तशिल्पियों को मिला उद्यमिता का मंत्र, छह दिवसीय वर्कशॉप का समापन


बैतूल। दृष्टिकोण आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड बैतूल द्वारा आयोजित एवं विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित छह दिवसीय एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन 8 फरवरी को होटल आर्य, इटारसी रोड पर हुआ। इस कार्यशाला में टिगरिया, जामठी, गेहूंरास सहित अन्य गांवों के धातु शिल्प से जुड़े 20 पंजीकृत हस्तशिल्पियों ने भाग लिया। छह दिनों तक चली इस कार्यशाला में भोपाल से आए विशेषज्ञों ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए, जिससे ग्रामीण अंचल के इन हस्तशिल्पियों को उद्यमिता के गुर सिखाए गए। विशेषज्ञों ने विस्तार से बताया कि सफल उद्यमी बनने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है और बाजार में कैसे अपनी पहचान बनाई जा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान छह विषय विशेषज्ञों ने प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयों पर जानकारी दी। हितग्राहियों को मार्केटिंग, जीएसटी, डिजिटल प्लेटफॉर्म केवाईसी, जेम पोर्टल, बैंक लोन सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। भोपाल से आईं विशेषज्ञ एवं विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय में डिजाइनर सुश्री रुक्मणी पवार ने डिजाइनिंग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी और इसमें आने वाली चुनौतियों के समाधान सुझाए। विशेषज्ञ ईशान शर्मा ग्राफिक डिजाइनर ने बताया कि बाजार की आवश्यकताओं के अनुसार डिजाइन और डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग कैसे किया जा सकता है। जीएसटी विशेषज्ञ मोहम्मद अली ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों और इससे मिलने वाले लाभों पर विस्तार से जानकारी दी।
दृष्टिकोण प्रोड्यूसर कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्लस्टर से जुड़े हस्तशिल्पियों को उद्यमी बनाना है, जिससे वे स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर सकें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। कार्यक्रम के दौरान सहायक निदेशक हस्तशिल्प विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय नागपुर अवधेश ठाकुर ने बताया कि भारत सरकार समय-समय पर ग्रामीण अंचलों और जिला स्तर पर इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करती रहती है, ताकि स्थानीय हस्तशिल्पी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने व्यवसाय को बढ़ा सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button