invitation: शिव पार्वती विवाह में शामिल होने के लिए शहर वासियों को पीले चावल देकर दिया जा रहा न्योता

आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए पूरी तन्मयता से जुटे समिति सदस्य


बैतूल। श्री शंभू भोले उत्सव सेवा समिति थाना महाकाल चौक कोठी बाजार के तत्वाधान में महाशिवरात्रि पर्व पर निकाली जा रही शिव बारात में शामिल होने के लिए पूरे शहर को आमंत्रित किया जा रहा है। मंगलवार को मातृशक्ति द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर श्रद्धालुओं को विवाह सहित सारी रस्मों में शामिल होने के लिए पीले चावल बांटकर न्योता दिया गया। शिव बरात को भव्यता प्रदान करने के लिए समिति द्वारा प्रत्येक सदस्यों को अपने अपने दायित्व सौंपे गए हैं। सदस्यों द्वारा अपनी अपनी टीम गठित कर विवाह की तैयारियां पूरे उत्साह के साथ की जा रही है।


गौरतलब है कि महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और पार्वती के विवाह को लेकर समिति तैयारियों में जुटी हुई है। लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। समिति सदस्य पूरी तन्मयता के साथ आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए प्रयासरत है। बता दें कि समिति द्वारा शहर में लगातार चौथे वर्ष यह आयोजन किया जा रहा है। इस बार की शिव बारात को खास बनाने के लिए समिति पूरी शिद्दत के साथ काम कर रही है। यही कारण है कि शिवरात्रि के पूर्व ही शहर का वातावरण शिवमय होता नजर आ रहा है।

Ladli Bahna:  दस्तावेज करके रखें तैयार, इस तारीख से भरे जाएंगे लाडली बहना योजना के फार्म…. यह भी पढ़े

महिलाओं ने इन क्षेत्रों में दिया आमंत्रण

श्री शंभू भोले उत्सव सेवा समिति थाना महाकाल चौक कोठी बाजार से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को शहर के अलग-अलग वार्डो में पीले चावल देकर शिव विवाह में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया। महिलाओं की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में बट गई थी। मोती वार्ड में लक्ष्मी सूर्यवंशी, रित्ता दत्ता, अन्नू शर्मा, सरस्वती पांडे, प्रेरणा मण्डल सदर एलएफएस के पास अपर्णा पागे, विजय सीते, सतेंद्र यादव, यशोदा बारस्कर, रिंकी दांगी, माधुरी नाहतकर, मंजू, विकास वार्ड, संजय कॉलोनी, गंज में सुनंदा गणेशे, शकुन कापसे, वैशाली पांसे, कविता मालवी, अनामिका मालवीय, संतोषी पारटकर, चंदा कहार, कला धोटे, चंडी दरबार टिकारी क्षेत्र में साक्षी शर्मा, प्रज्ञा पाल, दुर्गेश मिश्रा, अनुराधा चौबे, नैनी शुक्ला, नम्रता शुक्ला, प्रीति अवस्थी, मीरा अवस्थी, ममता डहाके, कृष्णा मिश्रा, रचना दीक्षित, संध्या बोहरे, शीला दुबे ने पीले चावल देकर श्रद्धालुओं को शिव बारात एवं विवाह में शामिल होने का आत्मीय आमंत्रण दिया।

थाना महाकाल चौक से निकलेगी बारात

शिव बारात में महाकाल के साथ हजारों श्रद्धालु बाराती के रूप में शामिल होंगे। बारात में भूत-प्रेत का अद्भुत प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। प्रतीकात्मक आयोजन में शिव-पार्वती का विधिवत विवाह होगा। 11 से 18 फरवरी तक सगाई, टीका, खनमट्टी, मंडप, हल्दी, मेहंदी के साथ ही शिव विवाह की सारी रस्में विशेष श्रृंगार एवं धार्मिक रीति रिवाज से निभाई जाएगी। 17 फरवरी को भव्य देवी जागरण होगा। वहीं 18 को थाना महाकाल चौक से बारात प्रस्थान करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button