Betul : पुलिस कस्टडी में लेक्चरर की संदिग्ध मौत का आरोप, गंज थाना में परिजनों ने मचाया हंगामा

बैतूल। मंगलवार को शहर के बिनोबा वार्ड क्षेत्र के लेक्चरर की संदिग्ध मौत हो जाने के बाद गंज थाने में परिजनों ने जमकर हंगामा मचा दिया। इस हंगामे को देखते हुए पुलिस ने तत्काल ही हां वज्र वाहन तैनात कर दिया था। इस मामले में वार्ड के पूर्व पार्षद अनिल जैन ने पुलिस कस्टडी में लेक्चरर लल्लू माथनकर की मौत होने का आरोप लगाया है। पूरे मामले में थाना प्रभारी की भी भूमिका संदेहास्पद नजर आ रही है, क्योंकि अपने बयानों में वह बार-बार फेरबदल करते नजर आए।

यह है पूरा मामला

आरोप है कि लल्लू माथनकर को पुलिस ने चोरी के आरोप में 8 दिन पहले हिरासत में लिया था। आज उसकी लाश जिला अस्पताल में पाई गई है। ऐसे में पुलिस कस्टडी में मौत से इंकार कर रही है, जबकि परिजनों का आरोप है कि उसकी मौत पुलिस हिरासत में ही हुई है। लल्लू माथनकर आठनेर की एक निजी कॉलेज में लेक्चरर के पद पर पदस्थ था। बताया जा रहा है कि 8 दिन पहले पुलिस उसे उदय परिसर में हुई चोरी के मामले में पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी। तब से वह घर नहीं लौटा था। मृतक के बड़े भाई अजाब माथनकर के मुताबिक आठ दिन पहले पुलिस कर्मी लल्लू को चोरी के मामले में उठा लाई थी। तब से वह पुलिस हिरासत में ही था। आज दो पुलिस कर्मियों ने घर आकर बताया की लल्लू की मौत हो गई है। जिला अस्पताल में उसकी लाश रखी हुई है। जब वह थाने में था। उसकी बहन उससे मिलने कई बार आई लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया। आज बताया गया की वह मर गया है।

Crime News: बैतूल के जीजा–साले ने भोपाल में महिला से लूटी सोने की चैन…. यह पढ़े

लल्लू का साथी सुमित भी गायब

इधर लल्लू के साथ हिरासत में लिए गए सुमित के पुता श्रवण रावत ने बताया की पुलिस पिछले मंगलवार उसके बेटे सुमित रावत को सिंगा जी होटल से उठा ले गया था। उस दौरान लल्लू को भी हिरासत में लिया गया था। दोनों को बैतूल गंज पुलिस चौकी में रखा गया था। अब सुमित कहां है। इसका पता नहीं चल रहा है, जबकि लल्लू की मौत हो गई है। उसे उसका बेटा चाहिए। सुमित को गंज पुलिस चौकी में रखा गया था। जहां उसका खाना लेकर उसका बड़ा बेटा रोज जाता था। वह हिरासत में ही था। आज पुलिस कह रही की वह उनके पास नहीं है। लल्लू की संदिग्ध मौत के बात गंज थाने में जमकर हंगामा मचा। पूर्व पार्षद अनिल जैन ने यहां लल्लू की पुलिस हिरासत में मौत का आरोप लगाते हुए। पुलिस कर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। हंगामा देखते हुए गंज थाने में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच गए है। जबकि एसएएफ के जवान और वज्र वाहन तैनात कर दिया गया है।

कटघरे में पुलिस की भूमिका

टीआई एबी मार्सकोले ने बताया की हमको भी जानकारी मिली है कि किसी ने लल्लू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जिसकी मौत हो गई है। पूछताछ के लिए जवानों ने उसे लेकर आए थे, लेकिन तुरंत ही उसे छोड़ दिया गया था। यहां कस्टडी में किसी की मौत नहीं हुई है। जिला अस्पताल कोतवाली थाने में आता है। वहां की पुलिस इसकी जांच करेगी। मीडिया को दिए इस बयान के बाद जब हंगामा मचा तो टीआई ने थाने में किसी को भी हिरासत में रखने और पूछताछ के लिए लाने से इंकार कर दिया। उन्होंने परिजनों से कहा की यहां किसी को लाया ही नहीं गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button