Crime News: बैतूल के जीजा–साले ने भोपाल में महिला से लूटी सोने की चैन

Crime News: बैतूल के जीजा–साले ने भोपाल में महिला से लूटी सोने की चैन

बैतूल। राजधानी भोपाल में जाकर महिला के गले से बैतूल निवासी जीजा–साले ने सोने की चैन लूट ली थी। भोपाल क्राइम ब्रांच ने घटना की विवेचना की तो लुटेरे बैतूल के निकले। दोनों को गिरफ्तार कर अन्य वारदातों के बारे में कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

Also read:Murder: प्रेमिका के 206 मिस्ड काल और दूसरे से अवैध संबंध बनाने की धमकी से हत्यारा बना प्रेमी गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल की अरेरा कालोनी में रहने वाले राजेन्द्र बतरा के घर में 21 जनवरी 2023 को दोपहर में दो अज्ञात युवक पहुंचे। घर में मौजूद उनकी मां मंजू बतरा को झांसा दिया कि बिजली फिटिंग करने के लिए आए हैं। इसके बाद घर में घुसे और मौका पाकर 82 वर्षीय मंजूबाई के गले से सोने की चैन छीनकर भाग गए। रिपोर्ट पर क्राइम ब्रांच टीम गठित की गई जिसने सरगर्मी से तलाश प्रारंभ की।

Also read: Bank Robbery:पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में घुसा चोर

टीम ने सीसीटीवी खंगाले तो पाया कि स्कूटी पर सवार होकर आए आरोपित भोपाल से नर्मदापुरम की ओर गए हैं। टीम उसी दिशा में आगे बढ़ी और सीसीटीवी फुटेज में नजर आए चेहरों के आधार पर बैतूल तक पहुंच गई। बैतूल में खंजनपुर में धूनीवाले दादाजी जी की कुटी के पीछे रहने वाले पवन विश्वकर्मा और भारत भारती में रहने वाले नितिन विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आपस में जीजा–साले हैं। पूछताछ में उन्होंने लूट करना स्वीकार किया है। अब अन्य वारदातों के बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button