Lpg Gas Cylinder : महंगाई की मार : Lpg गैस सिलेंडर के फिर बढ़े दाम
महंगाई की मार : Lpg गैस सिलेंडर के फिर बढ़े दाम
आम आदमी को एक बार फिर महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। आज 1 मार्च से एलपीजी और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई है। बता दे कि गैस कंपनियां हर महीने की पहली और 16 तारीख को गैस की कीमत अपडेट करती है। पिछले माह गैस के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन इस बार होली पर्व के पूर्व 1 मार्च से घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपए और कमर्शियल गैस सिलेंडर 350 रुपए की वृद्धि की गई है। उल्लेखनीय है कि 2022 का साल गैस की कीमतों को लेकर काफी विस्फोटक रहा है।
Deadly attack: आइल मिल संचालक पर जानलेवा हमला करने वाले का नही लगा सुराग, पुलिस ने बनाई टीम… यह पढ़े
देश में जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें काबू में रही, वहीं गैस सिलेंडर लगातार महंगा होता रहा। बढ़ती महंगाई ने जनता की कमाई पर असर डाला है।