Strike : मप्र शिक्षक संघ का जिला स्तरीय धरना 12 को
सत्याग्रह को सफल बनाने बैठक में बनाई रूपरेखा
बैतूल। पुरानी पेंशन बहाली, पदनाम-पदोन्नति, नियुक्ति दिनांक से नवीन शैक्षिक संवर्ग को वरिष्ठता दिए जाने को लेकर आज 12 फरवरी को मप्र शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर शिक्षकों द्वारा जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष दिलीप गीते, सचिव नरेंद्र राठौर, कोषाध्यक्ष एमएल खातरकर ने सभी शालाओं के शिक्षक से अधिक से अधिक संख्या में धरना स्थल पर उपस्थित होने का आह्वान किया है।
जिला अध्यक्ष ने बताया जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन सत्याग्रह को सफल बनाने बैतूल जिले के तत्वावधान में मध्य प्रदेश शिक्षक नर्मदापुरम सम्भाग की बैठक जूम एप पर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष लच्छीराम इंगले एवं प्रांतीय महामंत्री छत्रवीर सिंह राठौर के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। बैठक में नर्मदापुरम संभाग प्रभारी, प्रांतीय सचिव राजीव शर्मा, नर्मदापुरम सम्भाग अध्यक्ष विनोद मालवीय, संभागीय सचिव अशोक बोरखडे,संभागीय कोषाध्यक्ष नरेंद्र शाह, बैतूल जिलाध्यक्ष दिलीप गीते, नर्मदापुरम जिलाध्यक्ष संजय गौर, कोषाध्यक्ष मानक पटेल, जिला सचिव कोमल सिंह कुर्मी, हरदा जिला सचिव हरिओम महागाय, सूर्यकांत चौरे, गोकुल झरबड़े, एनआर लोखंडे, राजीव राठौर, दुर्गेश मालवी, अल्का ठोके, धनंजय धाड़से, साजन तावड़े सहित संभाग कार्यकारिणी जिला कार्यकारिणी सदस्य, शिक्षक सम्मिलित हुए।
outsourced employee : आउटसोर्स कर्मचारियों ने कहा, राजस्थान सरकार की तर्ज पर दिया जाए वेतनमान… यह पढ़े
सत्याग्रह को सफल बनाने की आह्वान
बैठक की शुरुआत सर्वप्रथम अलका ठोके ने सरस्वती वंदना से की। ततपश्चात प्रांतीय सचिव शर्मा द्वारा सत्याग्रह धरना को सफल बनाने हेतू जिलों की तैयारियों को लेकर जिलाध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्षों से चर्चा की एवं मार्गदर्शन दिया। संभगीय अध्यक्ष विनोद मालवीय ने संभाग के सभी शिक्षक से संघ को भरपूर समर्थन देकर अधिक अधिक संख्या में जिला मुख्यालयों पर पहुंचकर सत्याग्रह को सफल बनाने की अपील की। संभगीय सचिव अशोक बोरखडे, मानक पटेल एवं जिलाध्यक्ष दिलीप गीते ने कार्यकर्ताओं में जोश भरकर अपना मार्गदर्शन देकर धरना सत्याग्रह को सफल बनाने की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। बैठक में संभाग के पदाधिकारी सहित जिले की लगभग सभी समितियों के प्रमुखों की उपस्थिति अत्यधिक रही। बैठक का संचालन गोकुल झरबड़े एवं आभार धनंजय धाड़से ने व्यक्त किया।