Cricket:पहले मुकाबले में रघुकुल योद्धा और पुलिस लीजेंड के बीच हुआ रोमांचक मैच
राष्ट्र के वीरों को समर्पित फौजी कप 2024 का शुभारंभ
बैतूल। आर ए स्पोर्ट्स के तत्वाधान में आयोजित फौजी कप 2024 टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में रघुकुल योद्धा और पुलिस लीजेंड के बीच रोमांचक मैच खेला गया। पुलिस लीजेंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।रघुकुल योद्धा ने निर्धारित 10 ओवर में 103 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस लीजेंड की टीम 86 रन पर सिमट गई। रघुकुल योद्धा 17 रन से विजयी रही। मैन ऑफ द मैच फौजी अशोक रघुवंशी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी।।दूसरे मुकाबले में शिवा 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए। गोल्डी पवार ने 52 और सचिन काका ने 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। शिवाजी बैतूल की टीम 118 रन पर सिमट गई। शिवा 11 ने 26 रन से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच सचिन काका ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया।
दिन के आखिरी मुकाबले में शिवा 11 और रघुकुल योद्धा आमने-सामने हुए। शिवा 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 121 रन बनाए। गोल्डी पवार ने 34 और नवीन नागले ने 32 रन का योगदान दिया।रघुकुल योद्धा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 120 रन ही बना सकी। यह रोमांचक मुकाबला शिवा 11 ने आखिरी गेंद पर 1 रन से जीत लिया। शिवा 11 ने 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच नवीन नागले।ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया।।
टूर्नामेंट में खेल प्रेमियों का उत्साह देखने लायक था। मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष श्री डांगे, नित्या सेवा समिति के हाकम रघुवंशी, रघुवंशी समाज के अध्यक्ष विजय रघुवंशी, टूर्नामेंट अध्यक्ष विजय रघुवंशी, उपाध्यक्ष विनोद रघुवंशी, शुक्ला जी, डॉ. विनय चौहान, एसएम मोबाइल संचालक डब्बू सेठ, पूर्व सैनिक महिला संघ की अध्यक्ष श्रीमती साहू और सचिव राहुल रघुवंशी उपस्थित रहे।