Bodybuilding Competition: बैतूल में 9 फरवरी को होगी राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता
जोश से भरे गीत पर बॉडीबिल्डर करेंगे दमदार मसल्स का प्रदर्शन
Bodybuilding Competition: बैतूल। बैतूल में पहली बार राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन होने जा रहा है। राज्य शरीर शौष्ठव संस्था मध्य प्रदेश मुख्यालय उज्जैन के तत्वावधान में बैतूल जिला बॉडीबिल्डिंग संगठन द्वारा यह ऐतिहासिक प्रतियोगिता आज 9 फरवरी को शाम 6:30 बजे से दिलबहार चौक, गंज में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से करीब 300 खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना है। विजेताओं को तीन लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी, जिसमें “विजय श्री ट्रॉफी” और “चैंपियन ऑफ चैंपियंस” खिताब भी शामिल होंगे।
फिटनेस इवेंट में बॉडीबिल्डिंग के दीवाने जोश और जुनून से भरे गीत पर अपनी मसल्स का दमदार प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता में जाने-माने बॉडीबिल्डर अपनी मेहनत और फिटनेस का जलवा दिखाएंगे। जोशीले गानों के बीच जब ये खिलाड़ी मंच पर कदम रखेंगे, तो उनकी ऊर्जा और ताकत का प्रदर्शन हर किसी को हैरान कर देगा। बैतूल जिला बॉडीबिल्डिंग संगठन के जिला अध्यक्ष रंजीत शिवहरे ने बताया प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया और पुरस्कार राशि 1.80 लाख रुपये तय की गई। प्रतियोगिता को निष्पक्ष और उच्च स्तरीय बनाने के लिए उज्जैन स्थित स्टेट बॉडीबिल्डिंग संगठन मुख्यालय से 20 अनुभवी जजों को बुलाने का निर्णय लिया गया। आयोजन की सफलता के लिए खिलाड़ियों और जजों के ठहरने, नाश्ते और खाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी विभिन्न पदाधिकारियों को सौंपी गई है। संगठन के सचिव उमाकांत मालवीय, भाजपा गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, जितेंद्र मालवीय, कोषाध्यक्ष अविनाश सोनी, कार्यकारिणी अध्यक्ष रवि लोट, शाहिद अहमद और विजय भोलू देशमुख आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं।
यह प्रतियोगिता जोशीले गीतों के बीच आयोजित होगी, जहां खिलाड़ी अपनी मसल्स और बॉडीबिल्डिंग स्किल्स का प्रदर्शन करेंगे। बैतूल के बॉडीबिल्डिंग प्रेमियों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। जिलेभर के युवा इस मुकाबले को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त की जा रही हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से बैतूल जिले में बॉडीबिल्डिंग को एक नई पहचान मिलेगी और युवा फिटनेस के प्रति और अधिक प्रेरित होंगे।