Betul news: थाने में धमकी! महिला बोली- झूठे केस में फंसाने की रची जा रही साजिश
शाहपुर एसडीओपी से की शिकायत, पति और बच्चों की सुरक्षा की मांग
बैतूल। शाहपुर थाने में खुलेआम झूठे केस में फंसाने और नुकसान पहुंचाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। फरियादी प्रियंका पति दुर्गेश गुप्ता ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाहपुर को शिकायत करते हुए कहा कि उन्हें और उनके परिवार को जान-माल का खतरा है। उन्होंने शक्ति गुप्ता, नीतू गुप्ता के खिलाफ साजिश रचने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
प्रियंका गुप्ता के अनुसार, 28 अक्टूबर को शाहपुर थाने में उक्त चारों अनावेदकों के खिलाफ धारा 294, 323, 458, 506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने उन्हें बयान देने के लिए थाने बुलाया था, लेकिन वहां अनावेदकों ने उनके पति दुर्गेश गुप्ता के सामने ही उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने और धारा 151 लगाकर जेल भेजने की धमकी दे दी।
– थाने में पुलिस के सामने ही दी धमकी
फरियादी प्रियंका गुप्ता ने कहा कि उनके पति दुर्गेश गुप्ता के सामने ही अनावेदकों ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उन्हें झूठे केस में फंसाने और देख लेने की धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना परिसर में ही उनके खिलाफ साजिश रचने की बातें की गईं। उन्होंने कहा कि नीतू गुप्ता और शक्ति गुप्ता उनके परिवार को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने अनावेदकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति और बच्चों को भी लगातार खतरा बना हुआ है।
– एसडीओपी से की कार्रवाई की मांग
प्रियंका गुप्ता ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया कि उन्हें हर पल आशंका बनी रहती है कि अनावेदक उनके साथ कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अनावेदकों द्वारा उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की मंशा स्पष्ट दिखाई दे रही है।
फरियादी ने एसडीओपी शाहपुर से मांग की है कि शक्ति गुप्ता, नीतू गुप्ता, जानवी गुप्ता और अंजेय गुप्ता के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उनका भय समाप्त हो सके और उन्हें न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो उनके परिवार की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।