demand for FIR: गोंड समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के खिलाफ युवा आदिवासी विकास संगठन ने सौंपा ज्ञापन, एफआईआर की मांग
जनजातीय समाज की आस्था पर हमला बर्दाश्त नहीं
गोंड समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के खिलाफ युवा आदिवासी विकास संगठन ने सौंपा ज्ञापन, एफआईआर की मांग
बैतूल। भैंसदेही में युवा आदिवासी विकास संगठन ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपकर गोंड समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संगठन के सदस्यों ने अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार और थाना प्रभारी भैंसदेही को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज करने और कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष तिरु नंदू आहके, ब्लॉक सचिव तिरु बबलू धुर्वे और तिरु योगेश इवने सहित अन्य सदस्यों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि बाघेश्वर धाम सरकार यूट्यूब चैनल पर 25 जनवरी को प्रसारित एक वीडियो में अनावेदकगण श्रीमती कमला मरावी, पंडित धीरेंद्र शास्त्री और चैनल संचालकों ने गोंड आदिवासी समाज, गोंडवाना आंदोलन, दादा हीरासिंग मरकाम और बड़ा देव के प्रति आपत्तिजनक और भ्रामक टिप्पणियां की हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि इस प्रकार की टिप्पणियां गोंड समाज का अपमान और सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने और सामाजिक शांति भंग करने का षड्यंत्र हैं। यह संविधान में उल्लिखित समानता, बंधुत्व और धर्मनिरपेक्षता की भावना के खिलाफ है। संगठन ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। गोंड समाज और जनजातीय समुदाय के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।