साउथ मूवी में काम कर चुके कलाकारों की टीम बनाएगी शिव बारात को खास
इस साल डमरू-झांज की अनोखी प्रस्तुति से शिव बारात बनेगी यादगार
उज्जैन के भस्म रमैया भक्त मंडल की प्रस्तुति से शिव बारात होगी ऐतिहासिक
बैतूल। महाशिवरात्रि के अवसर पर इस साल बैतूल में आयोजित होने वाली शिव बारात ऐतिहासिक बनने जा रही है। थाना महाकाल चौक स्थित शिवालय से शंभू भोले सेवा उत्सव समिति द्वारा 26 फरवरी को आयोजित इस शिव बारात में उज्जैन के प्रसिद्ध श्री भस्म रमैया भक्त मंडल की झांज और डमरू वादन की अनोखी प्रस्तुति होगी।
श्री भस्म रमैया भक्त मंडल की 30 सदस्यीय टीम पहली बार बैतूल में अपनी कला का प्रदर्शन करेगी। यह वही मंडल है, जिसने श्रावण के तीसरे सोमवार को महाकाल की नगरी उज्जैन में 1500 वादकों के साथ डमरू बजाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इस मंडल की ख्याति इतनी अधिक है कि महाकाल की सवारी से पहले उज्जैन में यह विशेष प्रदर्शन करता है।
– डमरू और झांज की अनोखी ध्वनि गूंजेगी शिव बारात
शंभू भोले सेवा उत्सव समिति ने जानकारी दी कि इस बारात में श्री भस्म रमैया भक्त मंडल द्वारा प्रस्तुत झांज और डमरू वादन के अनोखे प्रदर्शन से शिव बारात को खास बनाया जाएगा। 30 सदस्यीय यह टीम हाल ही में साउथ की चर्चित मूवी ‘हरिहर वीरा मल्लू’ में काम कर चुकी है, जो 23 मार्च को रिलीज होने वाली है।
– बाबा महाकाल बनेंगे दूल्हा
शिवरात्रि के अवसर पर बाबा महाकाल दूल्हा बनेंगे। समिति ने बताया कि शिवरात्रि के पूर्व 7 दिनों तक शिव विवाह उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया जाएगा, जिससे भक्तों को शिव की अनंत भक्ति का अनुभव प्राप्त होगा। समिति ने बताया कि इस साल की शिव बारात बैतूल में अब तक की सबसे भव्य और ऐतिहासिक होगी। इसमें झांकियों और भक्ति संगीत का संगम देखने को मिलेगा।