Betul News : अन्नाभाऊ साठे के नाम से घोषित किया जाए शहर के किसी एक मार्ग का नाम
The name of any one road of the city should be declared after the name of Annabhau Sathe
बैतूल। लोक भूषण साहित्य सम्राट अन्नाभाऊ साठे के नाम से बैतूल शहर के चौराहे पर मूर्ति (प्रतिमा) लगाने एवं शहर के किसी एक मार्ग का नाम अन्नाभाऊ साठे के नाम से घोषित करने की मांग को लेकर अन्ना भाऊ साठे सामाजिक ट्रस्ट ने सांसद को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि अन्नाभाऊ मांग जाति के अनुयायी है। साहित्यरत्न अन्नाभाऊ साठे द्वारा साहित्य रचना एवं समाज सुधार के अंतर्गत गरीब, वंचित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के उत्थान में सराहनीय योगदान किया गया। बता दें कि अन्नाभाऊ साठे एक ऐसी हस्ती हैं, जो अपने जीवन काल में एक ही दिन स्कूल गए हैं। अन्नाभाऊ साठे ने स्कूली शिक्षा ज्यादा नहीं ली, लेकिन उनके लिखे साहित्य आज कई देशों में पढ़े जाते हैं। अन्नाभाऊ साठे ने दलित पिछड़े वर्ग के लिए कई आन्दोलन का नेतृत्व किया। इस प्रकार अन्नाभाऊ साठे मांग मातंग समाज के गौरव हैं। ट्रस्ट ने मांग की है कि नगरपालिका क्षेत्र में किसी भी चौराहे पर उनकी प्रतिमा स्थापित करने के लिए स्थान दिया जाए। वहीं शहर के किसी एक मार्ग का नाम अन्नाभाऊ साठे के नाम से घोषित किया जाए।