The accused were arrested: आठनेर में गौ हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी पर हिंदू सेना ने जताया विधायक और एसपी का आभार

विधायक हेमंत खंडेलवाल और एसपी की सक्रियता से हुई त्वरित कार्रवाई

महाराष्ट्र पुलिस से समन्वय, तीन टीमें बनाई, 72 घंटे में आरोपियों की हुई गिरफ्तारी  

बैतूल। आठनेर में गौ हत्या के मामले में बैतूल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार और पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विधायक हेमंत खंडेलवाल ने राष्ट्रीय हिंदू सेना एवं स्थानीय हिन्दू संगठनो की मांग पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन टीमों का गठन किया और महाराष्ट्र पुलिस से समन्वय स्थापित कर 72 घंटे के भीतर फरार आरोपियों को महाराष्ट्र से पकड़ लिया। इस कार्यवाही के बाद राष्ट्रीय हिंदू सेना ने विधायक हेमंत खंडेलवाल भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार और पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया का आभार व्यक्त किया।

आरोपियों को पुलिस ने महाराष्ट्र के अमरावती से गिरफ्तार किया है। आरोपी सफदर (51) और उसकी पत्नी आठनेर के वार्ड नंबर-11 के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए 15 सदस्यीय पुलिस दल पिछले तीन दिनों से अमरावती में तैनात था।

गिरफ्तार आरोपियों को 9 फरवरी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस मामले में पहले से ही एक आरोपी हामिद कुरैशी गिरफ्तार हो चुका है। तीनों आरोपियों के खिलाफ गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4/9, 5/9, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 (घ) और भारतीय दंड संहिता की धारा 298 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बैतूल के पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया ने जिले के लोगों से धार्मिक सौहार्द बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को गौवंश वध या अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो वह तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल 100/112 पर सूचना दें।

– मुखबिर से मिली थी सूचना, पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई

गौरतलब हैं राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आठनेर के बाजार चौक क्षेत्र में एक विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा गौ हत्या कर मांस विक्रय की योजना बनाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर दीपक मालवीय ने तत्काल बैतूल पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया और आठनेर टीआई श्रीमती बबीता उइके को जानकारी दी थी।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया ने तीन विशेष टीमें गठित की और महाराष्ट्र पुलिस से भी संपर्क किया। संयुक्त अभियान के तहत पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

– राष्ट्रीय हिंदू सेना और सभी हिंदू समाज ने जताया आभार

गौ हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई से संतुष्ट होकर राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, जिला अध्यक्ष अनुज राठौर, विभाग उपाध्यक्ष रूपराव भट्टकरे, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पंवार, भाजपा नेता गोवर्धन राने, सुरज राठौर, समाजसेवी कैलाश आज़ाद, मनोज जगताप, आसाराम जितपुरे, कुलदीप आज़ाद, पवन मालवीय, अखिलेश वाघमारे, तरुण साकरे, निखिल सोनी, हनुमंत कनाठे, नितेश कनाठे, सुनिल चढोकार, विजय गायकवाड, गोलू सोनी, सोहन राठौर, प्रमोद पिपरोले, योगेश जगताप, रामदयाल हारोड़े, राजू रूररुरे सहित कई गणमान्य नागरिकों ने विधायक हेमंत खंडेलवाल और बैतूल पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय हिंदू सेना ने कहा कि प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया और हिंदू संगठनों की मांग पर त्वरित कार्रवाई की। इससे हिंदू समाज में पुलिस और प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है।

– एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

हिंदू संगठनों ने इस मामले में आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने, उन्हें जिले से बाहर भेजने और उनके अवैध कब्जों को हटाने की मांग की है। विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि गौ हत्या और गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया ने भी स्पष्ट किया कि जिले में गौ हत्या या तस्करी से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां भी अवैध तस्करी या गौ हत्या की सूचना मिले, वहां तत्काल कार्रवाई की जाए और दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button