Shikayat : 9 लोगों के खिलाफ मारपीट के आरोप, पुलिस ने 4 के खिलाफ दर्ज किया मामला
पीड़ित युवक के सिर में गंभीर चोट नागपुर में चल रहा है इलाज, एसपी से की शिकायत
बैतूल। चिचोली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मलाजपुर में भूमि विवाद में राड, लाठी-डंडों से जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इसमें एक युवक के सर में गंभीर चोट आई है जिसका इलाज नागपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में एसपी से शिकायत की गई है।
पीड़ित युवक पंकज बिसोने पिता श्रीराम बिसोने निवासी मलाजपुर का आरोप है कि भूमि विवाद को लेकर 9 लोगों ने उनके एवं परिवार के साथ मारपीट की है। लेकिन पुलिस ने 4 लोगों के ही खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि मलाजपुर निवासी दीपक, सुमित, प्रकाश, प्रदम्न कृष्णा पिता मुन्ना मोहबे एवं इनकी पत्नियों ने मिलकर मारपीट की घटना कारित की। पुलिस थाना चिचोली में जाने पर धारा 154 की एनएमआरसी काट दी गई। मामला गंभीर होने के बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। मारपीट की घटना में उनके माता पिता को भी चोट लगी है। उनका कहना है कि 9 आरोपियों पर मामला दर्ज होना था इनमें से 4 लोगों को आरोपी बनाया गया। आरोपी द्वारा धमकी दी गई है कि अब तुम्हारे परिवार को जान से खत्म कर देंगे, हमारी पहचान बड़े-बड़े लोगों से है। पुलिस, कोर्ट कुछ नहीं कर सकते। इसके साथ ही पीड़ित के परिवार को धारा 376 में फंसाने की भी धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने 4 आरोपियों के अलावा 5 अन्य आरोपियों को मुलजिम बनाकर धाराओं में इजाफा करने की मांग की है।