Saint Ravidas Jayanti celebrated with devotion in Gurughar Tikari: गुरुघर टिकारी में श्रद्धा से मनाई संत रविदास जयंती

निशान साहिब पर चढ़ाया चोला, शबद-कीर्तन से गूंजा गुरुघर

बैतूल। संत रविदास वेलफेयर सोसाइटी बैतूल के तत्वाधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती गुरुघर टिकारी में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे निशान साहिब पर चोला चढ़ाकर किया गया। इसके बाद गुरु रविदास महाराज की अरदास की गई और शबद-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और धार्मिक माहौल का आनंद लिया।

कार्यक्रम में प्रबोधनकार समाजसेवी बंशीलाल मासोदकर, इंजीनियर शिवदास जाउरकर और मणिराम मोहबे ने संत रविदास जी के जीवन दर्शन और उनकी वाणियों का विस्तृत वर्णन किया। उन्होंने बताया कि संत रविदास जी ने समाज में समरसता और आध्यात्मिक चेतना का संदेश दिया था, जो आज भी प्रासंगिक है।

कार्यक्रम के अंत में संगठन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गोले ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इसके बाद प्रसादी वितरण कर कार्यक्रम को विधिवत संपन्न किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में नंदकिशोर मन्द्रे, जसवंत मन्द्रे, उमेश बड़खाने, सुरेश तितरे, सतीश तितरे, दुर्गेश मालवे, योगेश इंगले, सुरेश बरथे, विजेंद्र गोले, संतोष छिपने, रामप्रसाद मंसुरे, विनय मन्द्रे और दुर्गाप्रसाद तिलंते ने विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण बना रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button