road accident : सीमेंट से भरे ट्रक ने तीन बसों को मारी टक्कर, 13 की मौत 50 घायल
टायर फटने से हुआ हादसा, दो बस खाई में गिरी, एक पलटी
एमपी के सीधी जिले में शुक्रवार की रात सीमेंट से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बसों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दो बस खाई में गिर गई, वहीं एक बस पलट गई। इस भीषण सड़क हादसे में 13 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 50 से अधिक घायल है। इनमें 10 की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और घायलों उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।
जानकारी के मुताबिक सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया टनल के पास ग्राम बरखेड़ा में यह भीषण हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि सीमेंट से भरे ट्रक का टायर फट गया। इसके बाद ट्रक ने तीन बसों को पीछे से टक्कर मार दी और पलट गया। टक्कर के बाद दो बसें खाई में गिर गई और एक बस भी पलट गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई थी। इस हादसे में 13 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 50 से अधिक घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज और सीधी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। सतना में आयोजित कोल समाज के जनजातीय शबरी महोत्सव से लौटते समय मोहनिया टनल के पास हादसा हुआ है।
blackout : ग्राम दनोरा में 8 दिनों से ब्लैकआउट, जनपद सदस्य ने दी चक्काजाम की चेतावनी… यह पढ़े
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
शुक्रवार की रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार की रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख और गंभीर घायलों को 2-2 लाख, साधारण घायलों को 1-1 लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने कहा यदि मृतकों के परिजनों में से अगर कोई सरकारी नौकरी के योग्य होगा तो उसे योग्यता के मुताबिक नौकरी दी जाएगी।