Riders left from Betul for Prayagraj Maha Kumbh: प्रयागराज महाकुंभ के लिए बैतूल से रवाना हुए राइडर्स, महाकुंभ में लगाएंगे आस्था की डुबकी


बैतूल। जिले के प्रसिद्ध मोटरसाइक्लिंग क्लब राइडर्स प्लेनेट बैतूल के सदस्य सागर शेषकर अपने साथी राइडर्स के साथ प्रयागराज महाकुंभ की पवित्र यात्रा के लिए रवाना हुए। उनकी मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए ग्रुप के सदस्य रानू हजारे और उज्ज्वल धोटे ने उनका पुष्पहारों से स्वागत किया और फूलों की वर्षा कर विदाई दी।

राइडर्स प्लेनेट बैतूल जिले का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त मोटरसाइक्लिंग क्लब है, जो 2014 से इको-टूरिज्म और धार्मिक यात्राओं को बढ़ावा देने के साथ ही यातायात नियमों के पालन और सेफ्टी अवेयरनेस पर कार्य कर रहा है। इस धार्मिक यात्रा के दौरान सभी राइडर्स पहले मैहर पहुंचकर मां जगदंबा के दर्शन करेंगे, इसके बाद प्रयागराज महाकुंभ में संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे और फिर काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन कर जिले में अमन-शांति की प्रार्थना करेंगे।
इस यात्रा के दौरान ग्रुप के अध्यक्ष बिट्टू बोथरा सहित कई राइडर्स शामिल हुए, जिनमें प्रिंस श्रीवास्तव, संकेत मालवी, योगी खंडेलवाल, संतोष पवार, रौनक गोठी, संतोष ठाकुर, आदित्य डोंगरे, अंकित सिंह, मनीष वर्मा, महेश चंद्र रावत, मन पांडे, दुष्यंत पांडे, सचिन अतुलकर, अमित पवार, डॉलर भाटिया, डॉ. सुमित गुजरे, गोभी पवार, हर्षवर्धन धोटे, लकी साहू, मोनू दुबे, नरेंद्र अग्निहोत्री, निहाल सहित अन्य राइडर्स ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं और इस पवित्र यात्रा के सफल होने की कामना की। राइडर्स प्लेनेट बैतूल के सदस्य अपनी अगली अंतरराष्ट्रीय राइड के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सभी राइडर्स उत्साहित हैं और जल्द ही यात्रा पर निकलने वाले हैं। ग्रुप के सदस्यों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, और जैसे ही शेड्यूल तय होगा, वे तुरंत अपनी रोमांचक यात्रा के लिए रवाना हो जाएंगे। क्लब के इस सफर का उद्देश्य एडवेंचर के साथ सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से जुड़ना भी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button