Interracial Marriage : बिना किसी दान दहेज के अंतर्जातीय विवाह के पवित्र बंधन में बंधे 151 जोड़े

interracial marriage: 151 couples tied in the holy bond of interracial marriage without dowry

बैतूल। ग्राम उडदन स्थित सतलोक आश्रम में कबीर प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में चल रहे तीन दिवसीय भव्य महासमागम के दूसरे शनिवार को दिन लाखों की संख्या में श्रृद्धालुओं ने आश्रम में चल रहे संत गरीबदास महाराज की अमृतवाणी “अमर ग्रंथ साहिब” के अखंड पाठ को श्रवण किया। संत रामपाल महाराज के दहेज मुक्त भारत अभियान के तहत सतलोक आश्रम उड़दन में मात्र 17 मिनट में 151 जोड़े साधारण कपड़ो में बिना किसी दान दहेज के अंतर्जातीय विवाह (शादी) के पवित्र बंधन में बंध गए । जिसने भी ऐसी सादगीपूर्ण तरीके से हुई शादी को देखा वो संत रामपाल जी महाराज जी की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सका ।

समागम में आए श्रद्धालुओं के लिए संत रामपाल महाराज की ओर से खुले भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में शुद्ध देशी घी से बनी सब्जी, पूड़ी, दाल,चावल, बूंदी के लड्डू व हलवा प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। साथ ही घर जाने वाले श्रद्धालुओं को भंडारा व लड्डू प्रसादी पैक करके भी दी जा रही है।

आश्रम में निःशुल्क नमदीक्षा की व्यवस्था की गई है, संत रामपाल महाराज द्वारा लिखित ग्रंथो को पढ़ने के लिए पुस्तकालय व कबीर साहेब के प्रकट उत्सव के बारे में जानने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इस समागम में शिरकत करने के लिए रोजाना लाखो की संख्या ने श्रद्धालु आ रहे है और जा रहे है। इस पूरी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आश्रम में 10 हजार से ज्यादा सेवादार इस कड़ी धूप में भी अपनी सेवा में लगे हुए है। सबसे खास बात यह है कि लाखों की भीड़ होने के बावजूद इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई भगदड़ या अव्यवस्था देखने को नही मिली,सभी श्रद्धालु शांतिपूर्वक व पूर्णतः अनुशासन के साथ कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे है।

  312 यूनिट रक्तदान

आश्रम के सेवादारों ने बताया कि संत रामपाल महाराज ने समाज से नशाखोरी, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार, मांसाहार आदि कुरीतियों को जड़ से खत्म करने जा बीड़ा उठाया है, इसके साथ ही तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के तहत अनुयायियों ने 312 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान के लिए जिला चिकित्सालय बैतूल से आए स्टाफ ने कहा कि हमने रक्तदान के लिए इतनी जनभागीदारी और कही नही देखी,रक्तदान के लिए अनुयायियों की लाइन इतनी ज्यादा लम्बी थी की हमारे पास भंडारण क्षमता ही पूरी हो गई और हमे अनुयायियों को मना करना पड़ा। आश्रम के सेवादारों ने बताया कि केवल संत रामपाल महाराज के एक आदेश से सभी शिष्य समाज सुधार के लिए हमेशा आगे रहते है, आश्रम का नजारा देखने लायक था, फोर लेन से आश्रम तक पूरे रास्ते को कबीर साहेब की वाणियो और लाइटिंग से सजाया गया था,सारा दृश्य देखने में मन को लुभाने वाला और शांति प्रदान करने वाला लग रहा है

प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

इस कार्यक्रम में सांसद दुर्गादास उईके, पूर्व सांसद व विधायक हेमंत खंडेलवाल,बैतूल विधायक निलय डागा, नेहरू युवा केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर शिवपाल यादव, फिल्म डायरेक्टर मोइन खान, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष अरुण गोठी, मुस्लिम संघ व व्यापारी संघ के अध्यक्ष युशूफ पटेल, पत्रकार नवनीत गर्ग, मेडिकल संघ के अध्यक्ष साहनी, इलेक्ट्रिक संघ के अध्यक्ष आहूजा उपस्थित रहे। प्रशासन के आला अधिकारी एसपी,एसडीएम,एसडीओपी, तहसीलदार ने भी आकर कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आश्रम संयोजक विष्णु दास ने बताया कि इसी प्रकार के महासमागम नेपाल सहित भारत के 10 आश्रमों में हमारे सतगुरु देव संत रामपाल महाराज के सानिध्य में चल रहे है और सभी आश्रमों में आने वाले लोगो के लिए एक जैसी व्यवस्था की गई है। आज रविवार इस समागम का समापन है, सुबह 9.15 से 12.15 तक तक संत रामपाल महाराज का एलईडी प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव सत्संग होगा और अमर ग्रन्थ साहिब की वाणी का भी समापन होगा। इस पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सतलोक आश्रम यूट्यूब चैनल व सतलोक आश्रम बैतूल फेसबुक पेज पर भी किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button