120 वर्ष पुराने सत्यनारायण मंदिर में बसंत पंचमी पर हो रहा धार्मिक अनुष्ठान
120 वर्ष पुराने सत्यनारायण मंदिर में बसंत पंचमी पर हो रहा धार्मिक अनुष्ठान

बैतूल। धार्मिक नगरी बैतूलबाजार के गणेश वार्ड में स्थित जिले के एकमात्र श्री सत्यनारायण मंदिर में बसन्त पंचमी के अवसर पर द्वितीय वार्षिक पूजन का आयोजन किया जा रहा है।
गुरुवार को ब्रम्ह मुहूर्त में भगवान श्री सत्यनारायण का अभिषेक किया गया और इसके बाद भगवान का श्रृंगार कर विधिवत पूजन किया गया। भक्तों के द्वारा विधि विधान से हवन कर भंडारे प्रसादी का आयोजन किया गया। वार्षिक पूजन में समस्त श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री सत्यनारायण के दर्शन प्राप्त कर प्रसादी ग्रहण की।
जिले का एकमात्र मंदिर:
बैतूल बाजार के गणेश वार्ड में जिले में स्थित एकमात्र श्री सत्यनारायण भगवान का मंदिर है । लगभग 120 वर्ष पुराने मंदिर का दो वर्ष पूर्व मंदिर समिति और जनसहयोग से जीर्णोद्धार किया गया था। प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी पर मंदिर में पूजन कर और प्रसादी का वितरण किया जाता है।