पुलवामा के शहीदों को दी भावपूर्ण स्वरांजली
दृष्टि एजुकेशन प्वाइंट, सदर में हुआ स्वरांजली कार्यक्रम का आयोजन
बैतूल। पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों की स्मृति में संपूर्ण राष्ट्र ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी कड़ी में दृष्टि एजुकेशन प्वाइंट, सदर में स्वरांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर कृतज्ञता प्रकट की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के चरणों में दीप प्रज्वलन एवं पूजन-अर्चन से हुआ। इसके पश्चात गायक कलाकार संतोष कुमार महोबिया ने सरस्वती वंदना “हे शारदे मां, हे शारदे मां, अज्ञानता से हमें तार दे मां” प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया।
इसके बाद कमलेश महोबिया ने देशभक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगों, आंखों में भर लो पानी गाकर दर्शकों को भावुक कर दिया। कार्यक्रम के अगले चरण में योगेश साहू ने नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं गीत प्रस्तुत कर वीर शहीदों के साहस, वीरता एवं पराक्रम को नमन किया।
स्वरांजली कार्यक्रम में जिले के प्रख्यात गायक, परफेक्ट सिंगर के रूप में पहचाने जाने वाले ए. के. झा ने अब के बरस तू धरती की रानी गीत प्रस्तुत कर राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत की।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं ‘ढाई आखर’ पत्रिका के संपादक श्रीश पटेल तथा डॉ. पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में श्रीश पटेल ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए युवाओं से राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की रक्षा हेतु सेना में भर्ती होने का आह्वान किया।
इस अवसर पर भोपाल के प्रसिद्ध गायक कलाकार दिनेश सेन विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।।कार्यक्रम के आयोजक एवं स्वरांजली कार्यक्रम के सूत्रधार, प्रखर चिंतक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों के संयोजक, प्रोफेशनल एंकर एस. ब्राह्मणे ने अपने ओजस्वी मंच संचालन से समां बांध दिया। अंत में दृष्टि एजुकेशन प्वाइंट के संचालक कमलेश निरापुरे ने सभी गायक कलाकारों एवं उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवा वर्ग की उपस्थिति रही, जिन्होंने शहीदों को नमन कर देशभक्ति का संकल्प लिया।