Betul : बालाजीपुरम में होगा प्रान्त अभ्यास वर्ग

बालाजीपुरम में होगा प्रान्त अभ्यास वर्ग

बैतूल। 24 से 26 फरवरी तक होने वाले प्रान्त अभ्यास वर्ग की तैयारी को लेकर शनिवार को भारतीय किसान संघ की जिला कार्यकारणी की बैठक कृषि उपज मंडी बैतूल में सम्पन्न हुई।बैठक में तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम के संयोजक पुरषोत्तम सरले ने बताया वर्ग में प्रदेश, प्रांत, अखिल भारतीय अधिकारी और जिला कार्यकारिणी को अपेक्षित किया है। प्रान्त अभ्यास वर्ग बालाजीपुरम में 24 फरवरी से 26 फरवरी तक होगा समापन कार्यक्रम में भगवान बलराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। भारतीय किसान संघ के आगामी कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओ को अखिल भारतीय अधिकारियों का मार्गदर्शन मिलेगा। भारतीय किसान संघ गैर राजनीतिक संघटन है जो वर्ष भर किसानों के लिए कार्यक्रम चलाता है। आगामी वर्षो में चलने वाले कार्यक्रम के लिए अखिल भारतीय अधिकारी अभ्यास वर्ग के माध्यम से हजारों कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षण देगे जिससे आने वाले समय मे किसानों के बीच कार्यकर्ता काम कर सके।

women empowerment : कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकली मुस्कान 12 को पहुंचेगी बैतूलयह पढ़े

बैठक सम्पन्न

आज मंडी परिसर में जिलाध्यक्ष अशोक पटेल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रांत अभ्यास वर्ग के लिए व्यवस्था वितरण कर जिले के कार्यकर्ताओं को जवाबदारी सौपी गई है। जिला कार्यकारणी ओर तहसील स्तर के कार्यकर्ता इस अभ्यास वर्ग की पूरी तैयारी करेगे। बैठक में प्रान्त संघटनमंत्री मनीष शर्मा,संभाग संघटनमंत्री दिनेश शर्मा,प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य पुरषोत्तम रले, संभाग सहमंत्री नकुल सिंह चन्देल,जिला अध्य्क्ष अशोक मलैया,जिला मंत्री मनोज नावंगे, घनश्याम वामनकर,भजनलाल विश्वकर्मा,गोविंद दाश खैरवा, ओमकार साहू,दिनेश सोलंकी,आशाराम ढावले लक्ष्मीनारायण मालवीय सहित जिले भर से भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button