Poor quality food is being served to children in Hiwarkhed school: हिवरखेड़ स्कूल में बच्चों को परोसा जा रहा घटिया भोजन, पालकों ने जताई नाराजगी
मध्याह्न भोजन की शिकायत पर ग्राम पंचायत उपसरपंच ने की जांच, बीआरसी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
बैतूल। ग्राम पंचायत हिवरखेड़ के शासकीय स्कूल में बच्चों को परोसे जा रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को लेकर पालकों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। पालकों का आरोप था कि बच्चों को घटिया और खराब भोजन दिया जा रहा है। इन शिकायतों पर ध्यान देते हुए ग्राम पंचायत हिवरखेड़ की उपसरपंच डॉ. मीना गव्हाड़े ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूल प्राचार्य और शिक्षकों की उपस्थिति में पंचायत सदस्यों के साथ निरीक्षण किया।
इस दौरान पंचायत सदस्यों में उर्मिला गव्हाड़े, कविता मगरदे, रामचंद्र कुंभारे, भोजराव कुंभारे, पुनित माकोड़े, प्रफुल्ल पाल, अशोक कुंभारे, विपिन गावंडे, राजेश सोनारे, मयूर करोले, रोशन कडू, पंकज दाबडे और साहेबराव कुंभारे उपस्थित रहे। सभी ने स्कूल में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया और पंचनामा तैयार किया।
ग्राम पंचायत उपसरपंच डॉ. मीना गव्हाड़े ने ग्रामीणों की मौजूदगी में बीआरसी श्री खपरिया से मोबाइल पर चर्चा की। बीआरसी ने मामले की गहन जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया। ग्रामवासियों और पालकों ने स्कूल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि घटिया भोजन से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। ग्राम पंचायत के सदस्यों ने बीआरसी से मांग की कि जांच शीघ्र की जाए और इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस पूरी कार्रवाई में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही।