Betul plantation : विनोबा वार्ड में अंकुर अभियान अंतर्गत किया पौधरोपण
नपाध्यक्ष ने दिलाया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
बैतूल। शहर के विनोबा वार्ड में रविवार को अंकुर अभियान अंतर्गत पौधारोपण किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर ने पौधारोपण कर वार्डवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। इसके साथ ही उन्होंने वार्ड वासियों को को कम से कम एक पौधे लगाने और उसकी देखभाल करने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर वार्ड की पार्षद श्रीमती शीला महाले, जनसेवा मित्र दिव्यानी साहू, भाजपा नगर मंत्री रवि हिरानी, पूर्व पार्षद पिंटू महाले, गीतेश बारस्कर, जितेंद्र जैन, कुणाल शर्मा, मधु पाटणकर, पर्वत धोटे, मोनू सोनी, नकुल खाडे, पप्पू वागद्रे, गायत्री साहू, सुषमा धोटे, ममता प्रजापति, माधुरी वर्मा, सरिता वर्मा, वनिता जैन, आशा जैन, शौर्य जैन, नील साहू, सेवंती बाई साहू, रीता सूर्यवंशी, शीला कोसे सरिता खाड़े सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित थे।
Action:गांव की बिजली काटी, ग्रामीणों ने घेरा बिजली कंपनी का कार्यालय…. यह पढ़े
यह है अंकुर योजना का उद्देश्य
पार्षद शीला महाले ने बताया कि सरकार की इस योजना का उद्देश्य राज्य में हरियाली बढ़ाना और प्रकृति में आए असंतुलन को रोकना है। पेड़-पौधे ही पर्यावरण के रक्षक होने के साथ उनको स्वच्छ भी बनाते हैं। इसके बिना कोई भी अपने जीवन की संभावना नहीं कर सकता है। इसलिए लोगों को पेड़-पौधों को लगाने के लिए आगे आना चाहिए।