Crime News MP: ट्रेनों में चोरी कर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरफ्तार

 

Crime News MP: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आमला जीआरपी थाना क्षेत्र में हो रही चोरी और ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक रेलवे भोपाल श्री राहुल कुमार लोढ़ा और उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी श्री महेंद्र सिंह कुल्हारा के निर्देशानुसार थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

घटना का विवरण:

दिनांक 20 दिसंबर 2024 को जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस (12160) में यात्रा कर रहे फरियादी अनीश खान का मोबाइल (मूल्य ₹15,000) बैतूल स्टेशन के पास चोरी हो गया। मोबाइल में जियो और एयरटेल की सिम लगी थी। फरियादी ने पहले जीआरपी थाना नागपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसे बाद में जीआरपी थाना आमला में स्थानांतरित किया गया।

साइबर सेल भोपाल की मदद से तकनीकी जांच के आधार पर दो संदिग्ध, लीलाधर पिता गुन्नीलाल रघुवंशी (27 वर्ष) और दुर्गेश पिता मुन्नालाल कुशवाह (26 वर्ष), को होशंगाबाद स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने ट्रेन में चोरी कर मोबाइल की सिम निकालकर दूसरे फोन में इस्तेमाल कर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने की बात कबूल की।

 

बरामदगी:

 

1. लीलाधर से ₹1,74,000 और दुर्गेश से ₹79,000 सहित कुल ₹2,52,000 का सामान बरामद हुआ।

 

 

2. सोने-चांदी के आभूषण और चोरी के मोबाइल फोन भी जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत ₹1,90,000 है।

 

 

 

आरोपियों का अपराध क्षेत्र:

आरोपियों ने इटारसी, भोपाल, इंदौर, और कोटा रेलवे स्टेशनों पर भी चोरी की घटनाएं स्वीकार की हैं।

 

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:

थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल, उप निरीक्षक अनिल पटेल, प्र.आर. रविश यादव, दिलीप रघुवंशी, अनिल कुमार, पवन यादव, संदीप जर्देव सहित पूरी टीम ने तत्परता से काम कर इस सफलता को हासिल किया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button