The culvert will be constructed at a cost of Rs 18 lakh: किसानों की 30 साल पुरानी मांग हुई पूरी, डोल नदी पर 18 लाख की लागत से बनेगी पुलिया

जिला पंचायत सदस्य अर्चना कृष्णा गायकी ने निभाया चुनावी वादा

The culvert will be constructed at a cost of Rs 18 lakh:आठनेर। विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ठानी में लंबे समय से किसानों द्वारा डोल नदी पर पुलिया की मांग की जा रही थी, जो आखिरकार पूरी होने जा रही है। जिला पंचायत सदस्य अर्चना कृष्णा गायकी ने किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए और चुनाव में किए गए वादे को निभाते हुए अपनी निधि से 18 लाख रुपए की पुलिया स्वीकृत करवाई। 12 फरवरी को उन्होंने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की उपस्थिति में पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया।

1994 से उठ रही थी पुलिया निर्माण की मांग

ग्रामीणों के अनुसार, 1983 में ठानी में सिंचाई डेम बनाया गया था, जिससे सैकड़ों किसानों को बारिश के दिनों में खेतों तक पहुंचने के लिए तीन से चार किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ता था। इस परेशानी को देखते हुए किसानों ने 1994 से हर चुनाव में पुलिया निर्माण की मांग उठाई, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। एक वर्ष पूर्व प्रचार अभियान के दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अर्चना कृष्णा गायकी ने ग्रामीणों से पुलिया बनाने का वादा किया था। अपने वचन को निभाते हुए उन्होंने गुनखेड और ठानी मार्ग पर डोल नदी पर जिला पंचायत निधि से 18 लाख रुपए की पुलिया स्वीकृत कराई और विधिवत भूमिपूजन किया। इस मौके पर सरपंच, पंच एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

– गांव के विकास में नहीं आएगी बाधा – अर्चना कृष्णा गायकी

भूमिपूजन के बाद श्रीमती अर्चना कृष्णा गायकी संत गुणवंत बाबा दरबार पहुंचीं, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर ग्रामीणों के साथ विभिन्न विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार गांवों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है और ठानी गांव को भी शहरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण के लिए जिला पंचायत सदस्य अर्चना कृष्णा गायकी का आभार जताया और आशा जताई कि इस पुलिया से बरसात के दिनों में होने वाली उनकी परेशानी हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button