PM KISAN: 27 फरवरी को किसानों को मिलेगी किसान सम्मान निधि

PM Kisan Beneficiary list में ऐसे देखें अपना नाम
1. सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
2. वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और ‘फार्मर कॉर्नर’ पर क्लिक करें।
3. अब लाभार्थी सूची/बेनिफीशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करना होगा।
4. यहां अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें।
5. अब आपको ‘Get Report’ पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको अपनी जानकारी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें: blackout : ग्राम दनोरा में 8 दिनों से ब्लैकआउट, जनपद सदस्य ने दी चक्काजाम की चेतावनी
e-KYC करने के लिए क्या करें?
PM Kisan के ऑफिशियल वेबसाइट पर स्कीम में रजिस्टर्ड किसानों का डेटा होता है। रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC जरूरी है। e-KYC कराने वालों को ही किस्त का पैसा दिया जाता है. 13वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment) से पहले e-KYC कराना जरूरी है. OTP बेस्ड e-KYC की सुविधा पीएम किसान पोर्टल से ले सकते हैं। बायोमैट्रिक के लिए e-KYC के लिए पास के CSC सेंटर्स जाकर इस सुविधा का लाभ हासिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: विषाक्त भोजन परोसने वाले समूह को हटाया, शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस




