जीवन में पौधे उतने ही जरूरी जितना भोजन: दीपक चौरे
एनखेड़ा शाला में औषधीय और फलदार पौधों का हुआ रोपण
बैतूल। आठनेर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत एनखेड़ा में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सैकड़ों विद्यार्थियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सदस्य दीपक चौरे ने पौधे लगाते हुए कहा कि पौधारोपण मानव जीवन का एक विशिष्ट कार्य है। उन्होंने बताया कि जैसे भोजन और पानी हमारे जीवन के लिए जरूरी हैं, वैसे ही शुद्ध हवा और ऑक्सीजन का होना भी अति आवश्यक है। इस कार्यक्रम में शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला एनखेड़ा के प्रांगण में औषधीय, फलदार और अन्य प्रकार के पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में जनपद पंचायत सदस्य दीपक चौरे, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र कोसे, वासुदेव अडलक, बसंत पंडाग्रे, पंजाबराव अडलक, ब्रह्मदेव लोखंडे, रेखा संतोष अडलक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लता अडलक, उमेश चढोकार, संतराज राने, बाली बमने उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शाला के शिक्षक योगेश कालभोर, कंचना पांसे, राजेश देशमुख, भीमराव दवंडे, कंचनलता साहू और प्रवीण कनाठे ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर सभी ने पौधों के संरक्षण और उन्हें जीवित रखने का संकल्प लिया।