बोर्ड परीक्षा: हिंदी की परीक्षा में नकल करते एक धराया, सात पर्यवेक्षकों को नोटिस
संयुक्त संचालक ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, कार्य में लापरवाही बरते जाने एक परीक्षा केंद्र प्रभारी को चेतावनी
बैतूल।बुधवार 1 मार्च से हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा प्रारंभ हुई। पहले दिन छात्रों का हिन्दी का पेपर था। परीक्षा को लेकर केंद्रों में आवश्यक तैयारियाँ कर ली गई हैं। परीक्षा को लेकर जिले में 131 केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम प्रश्न पत्र के दौरान नर्मदा पुरम संभाग के संयुक्त संचालक अरविंद सिंह एवं उनके दल द्वारा जिले के तीन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
उत्कृष्ट विद्यालय घोड़ाडोंगरी स्थित परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी द्वारा अनुचित साधन अपनाए जाने संबंधी प्रकरण भी पंजीबद्ध किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अनिल कुशवाह के निरीक्षण दल द्वारा भी जिले के तीन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान हाई स्कूल हमलापुर, उमावि खंडारा एवं कन्या उमावि आमला का निरीक्षण किया गया।
- यह भी पढ़ें: MP BUDGET 2023: प्रदेश में उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में प्रथम आने पर छात्राओं को मिलेगी ई स्कूटी
संयुक्त संचालक अरविंद सिंह के दल द्वारा किए गए निरीक्षण में मॉडल स्कूल शाहपुर में पर्यवेक्षक का कार्य कर रहे चार पर्यवेक्षक दिनेश कुमार धुर्वे, राकेश सिंह इरपाचे, सुनीता कवड़े, बृजलाल धुर्वे तथा उत्कृष्ट उमावि घोड़ाडोंगरी के तीन पर्यवेक्षक संतोष कुमार, नीलेश कुमार पहाड़े एवं प्रेम नारायण वर्मा को पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही बरते जाने के संदर्भ में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने के निर्देश भी प्रदान किए गए।
मॉडल शाहपुर स्थित परीक्षा केंद्र के सहायक केंद्र अध्यक्ष को भी चेतावनी जारी किए जाने के निर्देश संयुक्त संचालक द्वारा दिए गए।