Betul news: नीलगढ़ एवं डगडगा को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग
घोड़ाडोंगरी विधायक ने राजस्व मंत्री को प्रेषित किया पत्र

बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम शक्तिगढ़ के ग्राम नीलगढ़ एवं डगडगा को राजस्व ग्राम घोषित कर भू-अधिकार पत्र प्रदाय करने की मांग को लेकर घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके ने राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत चोपना ग्राम पंचायत शक्तिगढ़ के ग्राम नीलगढ़ एवं डगडगा तह. घोड़ाडोंगरी जिला बैतूल के कोरकू, आदिवासी ग्रामीण कई वर्षों से निवासरत है। ये बरसाती फसले कोदो, कुटकी, तिल्ली, तुअर मक्का आदि की खेती कर अपना जीवन-यापन कर रहे है। इनके द्वारा अपनी भूमि के लिये भू-अधिकार पत्र प्रदाय करने एवं ग्राम नीलगढ़ एवं डगडगा को राजस्व ग्राम घोषित करने हेतु निवेदन किया गया है। विधायक ने राजस्व मंत्री से आग्रह किया कि गरीब आदिवासी कोरकू समाज के हित के लिये ग्राम पंचायत शक्तिगढ़ के ग्राम नीलगढ़ एवं डगडगा को राजस्व ग्राम घोषित कर इन्हें भू-अधिकार पत्र (पट्टा) प्रदाय किया जाए।




