Betul journalist Rakesh Singh honored in Mandsaur: बैतूल के पत्रकार राकेश सिंह का मंदसौर में सम्मान
बैतूल। मंदसौर में संघर्ष से सिद्धि दैनिक समाचार पत्र एवं न्यू काश्तकार वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य सम्मान एवं पत्रकार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह 1 मार्च शनिवार को नेवेद्यम रेस्टोरेंट , मंदसौर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में देश सेवा के प्रति समर्पित सैनिकों, जागरूक पत्रकारों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संघर्ष से सिद्धि के प्रधान संपादक धवन माहेश्वरी और न्यू काश्तकार वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शाहिद अजमेरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में पत्रकारिता, धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
दैनिक संघर्ष से सिद्धि के बैतूल जिला ब्यूरो चीफ व प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के बैतूल जिला अध्यक्ष राकेश सिंह को प्रशंसा पत्र एवं सील्ड देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके द्वारा किये गए विशिष्ट कार्यों के लिए यह सम्मान दिया गया, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा मिला है।
कार्यक्रम में पत्रकारों की लेखनी को समाज का दर्पण बताते हुए इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में और मजबूत करने पर बल दिया गया। यह आयोजन पत्रकारिता और समाज सेवा के प्रति समर्पित लोगों को नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करने वाला सिद्ध हुआ।