MP News: कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक: 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने धार के बदनावर में की घोषणा
Today Samachar: बैतूल। मध्यप्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की दूरी कम हो रही है, वैसे वैसे जनता को लुभाने के हर संभव प्रयास तेज हो रहे हैं। हाथ में आई सत्ता को 15 महीने में ही गंवाने वाली कांग्रेस इस बार पूरी ताकत के साथ वापसी करना चाहती है। इसके लिए बीजेपी के हर स्ट्रोक पर मास्टर स्ट्रोक लगाया जा रहा है। आम मतदाता को साधने के लिए कांग्रेस ने एक और घोषणा कर दी है।
वीडियो देखें
बिजली के बिल जो अभी 100 यूनिट तक एक रूपये यूनिट के हिसाब से वसूले जा रहे हैं उसे फ्री करने का वादा किया जा रहा है। इतना ही नही जिन लोगों के घरों में 200 यूनिट तक बिजली की खपत होती है उन्हें आधा बिल की आधी राशि ही देना होगा। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने गुरुवार को पहली बार इसकी घोषणा की है। उन्होंने धार में एक कार्यक्रम में कहा कि मैं पहली दफा यह बात कह रहा हूं कि 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट हाफ।
इसके पहले कांग्रेस ने बीजेपी की लाड़ली बहना योजना की हवा निकालते हुए महिलाओं को हर माह 1500 रूपये देने का वादा कर दिया है। नारी सम्मान योजना को लांच करते हुए कांग्रेस ने फार्म जमा करने का काम भी शुरू करा दिया है। बीजेपी सरकार ने जून माह से लाडली बहना योजना के तहत प्रति माह 1000 रूपये देने की घोषणा की है। फार्म जमा हो गए हैं और आपत्तियों का निराकरण किया जा रहा है।
कांग्रेस ने महिला वोटरों को साधने के लिए मात्र 500 रूपये में रसोई गैस सिलेंडर प्रदान करने की भी घोषणा की है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद महिलाओं को योजनाओं का लाभ देने का भरोसा भी दिलाया जा रहा है।
कांग्रेस ने पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा करते हुए सरकारी कर्मचारियों को अपने पक्ष में करने के लिए भी दांव चल दिया है। कांग्रेस की इन घोषणाओं का बीजेपी अब तक कोई तोड़ नही खोज पाई है।