MP NEWS : किसानों को कर्ज जमा करने में मिली छूट, अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 अप्रैल की
MP NEWS: Farmers get relaxation in depositing loan, last date extended to 30 April
MP News Today :Farmers get relaxation : मध्यप्रदेश में किसानों को बैंकों और सहकारी समितियों का कर्ज जमा करने में सरकार ने छूट प्रदान करने की घोषणा कर दी है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूरी भी दे दी गई है। प्रदेश में बेमौसम वर्षा और ओलावृष्टि के कारण प्रदेश के बड़े हिस्से में रबी की फसलें तबाह हुई हैं। इसे देखते हुए सरकार ने किसानों को कर्ज जमा करने में राहत देने का निर्णय लिया है। किसानों के द्वारा लिए गए कर्ज को जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च तय की गई थी। अब किसानों को कर्ज जमा करने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दे दिया गया है।
कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बैठक में किसानों की परेशानी को लेकर चर्चा की गई और उसके बाद यह तय किया गया कि कर्ज जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अहम निर्णय लिया गया है कि किसानों के ऋण की राशि जमा करने की समय सीमा 28 मार्च से बढ़ा कर 30 अप्रैल कर दी जाए।
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की पूंजीगत योजना के तहत अमरकंटक विद्युत गृह चचाई में विस्तार इकाई की स्थापना का निर्णय लिया गया। साढ़े 5 हजार करोड़ रुपये की लागत से इस पावर प्लांट का निर्माण होगा।
बैठक में खंडवा में नवीन तहसील छैगांव माखन का सृजन करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही नई तहसील कार्यालय के लिए 17 पदों को भी स्वीकृति दी गई है।
सिंगरौली जिले में नवीन तहसील बरगंवा और आगर मालवा जिले में नई तहसील सोयत कला के सृजन का भी निर्णय लिया गया है। कैबिनेट द्वारा पन्ना में नवीन कृषि महाविद्यालय खोलने को मंजूरी दी गई। किसानों के बेटा-बेटियों को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।