Betul shikayat

Jaggery factory operator absconded with the money of sugarcane farmers

किसानों ने विधायक से की शिकायत

बैतूल। बागपत उत्तर प्रदेश के 3 लोगों द्वारा मेहदगांव में गुड़ कारखाना लगाकर क्षेत्र के किसानों को लाखों की चपत लगाकर फरार होने का मामला सामने आया है।हालत ये है कि गुड़ कारखाना पर खेड़ी सावली गढ़, महदगांव, हरगांव, भडूस, दोंदवाड़ा एवं बाबई के किसानों का 15 लाख से ज्यादा का बकाया है।

इस संबंध में क्षेत्र के किसानों ने शुक्रवार को कांग्रेस विधायक निलय विनोद डागा को ज्ञापन सौंपकर गन्ने का पैसा दिलाए जाने की मांग की। श्री डागा ने किसानों को आश्वस्त किया कि वह शीघ्र ही प्रशासन के अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण करवाएंगे। श्री डागा ने प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया है कि प्राथमिकी दर्ज कर गन्ना किसानों का शीघ्र पैसा दिलवाया जाए। पीड़ित किसान सुदीप राठौर, अक्षय राठौर, घनश्याम राठौर, सुभाष राठौर, लल्लू कालभोर, रवि कालभोर, विनोद, सुरेश गायकवाड़, मिथिलेश, बबलू महाजन, दिनेश पंडाग्रे ने बताया कि जिला बागपत उत्तरप्रदेश निवासी मनोज कुमार, धनज कुमार एवं संदीप कुमार नामक व्यक्तियों द्वारा ग्राम महदगांव में गुड़ बनाने का कारखाना लगाया गया, विगत 4-5 वर्षों से विभिन्न किसानों द्वारा इनको गन्ना बेचा जाता था। इस वर्ष भी फरवरी माह 2023 में खेड़ी सावलीगढ़, महदगांव, हरगांव, भडूस, दोंदवाड़ा एवं बाबई के किसानों द्वारा गन्ना इनको बेचा गया जिसकी राशि रुपये लगभग 15.10 लाख का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है।

किसानों का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति अत्यन्त खराब है। किसानों द्वारा बैंक से ऋण लेकर गन्ने की फसल हेतु जैसे खाद, दवाई एवं बीज इत्यादि से फसल का उत्पादन किया गया इनसे पैसे मांगने पर इनके द्वारा कहा गया कि होली के बाद तुम्हारे पैसे का भुगतान कर दूंगा। इनके द्वारा ग्राम महदगांव में गुड बनाने का कारखाने पर अपना सारा सामान छोड़कर चले गये है जब इनसे संपर्क किया जा रहा है तो इनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जा रहा।

मजदूरों का भी नहीं किया भुगतान 

गुड कारखाना संचालक सनोज कुमार, धनोज कुमार एवं संदीप कुमार द्वारा मजदूरी की राशि भी हड़प ली गई है। इस मामले की शिकायत मजदूरों ने श्रम विभाग में की है। शिकायतकर्ता बलवंत, रामा, गोपाल, बाबूलाल, शकुंतला, शिवकली, सुखवंती ने बताया कि ग्राम महदगांव में गुड़ बनाने का कारखाना लगाया गया। उन्होंने कारखाने में गुड़ बनाने का कार्य किया जिसकी राशि रुपये लगभग एक लाख का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है। मजदूरों का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति अत्यन्त खराब है इनसे पैसे मांगने पर इनके द्वारा कहा गया कि होली के बाद तुम्हारे पैसे का भुगतान कर दूंगा। संपर्क किया जा हा है तो इनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button