Mp Minister Dance: जब गैड़ी नृत्‍य पर थिरके प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल

Mp Minister Dance: When State Agriculture Minister Kamal Patel danced on the Gaadi dance

Mp Minister Dance In Betul: बैतूल। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल का ठेठ देसी और अनूठा अंदाज शुक्रवार को बैतूल में देखने को मिला। आदिवासी समाज के परंपरागत गैड़ी नृत्य पर उन्होंने नृत्य कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। उन्हें देखकर सांसद डीडी उइके ने भी गैड़ी थामी अौर नृत्य किया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने नृत्य का आनंद लिया एवं ताली बजाकर दोनों का स्‍वागत किया। कृषि मंत्री कमल पटेल से जब मीडिया ने गैड़ी नृत्य के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हमारे गांव में न तो लाइट थी न सड़कें थीं। बारिश के दिनों में जब खेत जाना पड़ता था तो हम गेड़ी का ही उपयोग करते थे। आज जब श्रीराम युवा मंडल गोधना के युवाओं को गैड़ी नृत्‍य करते देखा तो मन नहीं माना और मंच छोड़कर सीधे गैड़ी थामकर नृत्य करने लगे। दरअसल किसान कल्‍याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल नेहरू युवा केन्‍द्र बैतूल के जिला स्‍तरीय युवा उत्‍सव में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

कृषि विकास मंत्री पटेल ने कार्यक्रम में कहा कि युवा देश का वर्तमान और भविष्‍य हैं। वर्तमान अच्‍छा है तो भविष्‍य भी उज्‍जवल होगा। युवाओं से आह़वान है कि वे ईमानदारी एवं दृढ़इच्‍छा शक्ति के संकल्‍प के साथ मेहनत करें, सफलता उनके कदम चूमेगी। और वे अपना सर्वांगीण विकास कर देश के योग्‍य नागरिक बन सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि युवाओं से अपेक्षा है कि वे स्‍वयं को स्‍वाभिमानी, चरित्रवान, पुरूषार्थी एवं देशभक्‍त बनाएं। उक्‍त चारों गुणों से परिपूर्ण होने पर उनमें विश्‍व में नेतृत्‍व की क्षमता विकसित हो सकेगी। उन्‍होंने कहा कि सरकार युवाओं से उन्‍नति के शिखर पर जाने की अपेक्षा रखती है। कार्यक्रम में सांसद उइके ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को प्रतिभा एवं कौशल की अभिव्‍यक्ति की प्रेरणा देते हैं। देश के युवाओं से हर क्षेत्र में अग्रणी बनने एवं अपने दायित्‍वों के प्रति सचेत रहने की अपेक्षा है।

कार्यक्रम में विधायक डॉ. पंडाग्रे ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को अध्‍ययन के अलावा अन्‍य क्षेत्रों में भी पारंगत होना चाहिए। वे विभिन्‍न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कन्‍या पूजन के साथ किया गया। युवा उत्‍सव के तहत पेंटिंग, कविता पाठ, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण एवं सांस्‍कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिनमें विजेता प्रतिभागियों को किसान कल्‍याण एवं कृषि विकास मंत्री पटेल, सांसद उइके एवं विधायक डॉ. पंडाग्रे द्वारा पुरस्‍कार प्रदान किए गए।

भाषण प्रतियोगिता में लतिका साहू प्रथम, अमरदीप भालेकर द्वितीय एवं पलक खातरकर तृतीय स्‍थान पर रहीं। चित्रकला प्रतियोगिता में उमा सोनी प्रथम, पायल सोलंकी द्वितीय एवं यश भोपले तृतीय स्‍थान पर रहे। मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अनिल इवने प्रथम, पीयूष सोनारे द्वितीय एवं देवेन्‍द्र धुर्वे तृतीय स्‍थान पर रहे। सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में अंकित डांस ग्रुप बैतूल ने प्रथम, श्रीराम युवा मंडल गोधना ने द्वितीय एवं अखिल भारतीय ग्रामीण डांस ग्रुप ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया।

इस दौरान अतिथियों द्वारा साहित्यिक एवं खेल मंडल घोड़ाडोंगरी एवं दुर्गा खेल मंडल भैंसदेही को खेल सामग्री भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्‍द्र के सहयोग से प्रशिक्षण प्राप्‍त महिलाओं द्वारा विभिन्‍न उत्‍पादों के स्‍टॉल लगाए गए, जिनका अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button